Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट को 'मैसज', कहा- जल्दीबाजी करेंगे तो ठोकर खाएंगे
,Rajasthan News: राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट के निशाने पर लिया है. उन्होंने उनका नाम लिए बिना कहा कि अनुभव हमेशा बड़ा होता है. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी करोगे तो ठोकरे खाओगे.
Jaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट के निशाने पर लिया है. उन्होंने उनका नाम लिए बिना कहा कि अनुभव हमेशा बड़ा होता है.उन्होंने कहा कि जल्दबाजी करोगे तो ठोकरे खाओगे. गहलोत ने यह बात जयपुर में कांग्रेस कार्यालय से बाहर कही. वो वहां कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान गहलोत ने कहा कि युवाओं के लिए यही संदेश है कि वे पार्टी में रहकर काम करते रहें. जब हम लोग चुनाव हार गए थे, तब भी पार्टी के लिए काम करते रहे. अच्छे दिन आएंगे तो उन्हें अच्छा अवसर मिलेगा. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं जो कांग्रेस में जमे हुए हैं.
किसकी ओर था इशारा
मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह माना जा रहा है कि उनका इशारा सचिन पायलट की तरफ था. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अभी संकट का समय है. युवाओं को जमकर काम करना चहिए. जब जमकर काम करेंगे तो उनकी खुशबू अपने आप फैलेगी. ऐसे लोगों की पार्टी में क्रेडिबिलिटी बढ़ती है, पार्टी में मान-सम्मान मिलता है. जब लीडरशिप का मौका आता है तो पार्टी उन्हें चांस देती है.
जब उनसे पूछा गया कि पार्टी में कई युवा ऐसे हैं जो मौका नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ सकते हैं, इस सवाल पर गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अगर कोई पार्टी छोड़ेगा तो मैं समझता हूं, वो हजार बार सोचकर छोड़ेगा क्योंकि राहुल की यात्रा से पार्टी के लिए अच्छा माहौल बन रहा है. गहलोत ने कहा कि पार्टी से युवा वर्ग नाराज नहीं है, जो लोग पार्टी को छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी लोग हैं. उनको कम उम्र में केद्रीय मंत्री बनने का चांस मिल गया.
किस किस नेता का नाम लिया
उन्होंने कहा कि रगड़ाई के बाद मौका मिलना चाहिए था, वो उन्हें पहले ही मिल गया. इसलिए वे फितूरबाजी कर रहे हैं. इसलिए पार्टी छोड़-छोड़कर जा रहे हैं, फिर चाहे वो ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या जितिन प्रसाद हों चाहे आरपीएन सिंह, इन सभी को कम उम्र में ही मौका मिल गया. ये केंद्रीय मंत्री बन गए थे. मैं इंदिरा गांधी के समय डेप्युटी मिनिस्टर बना था. लेकिन कांग्रेस की सरकार में इन युवाओं को केंद्रीय मंत्री बनाया गया, फिर भी पार्टी छोड़कर चले गए तो इनसे बड़ा अवरसवादी कौन होगा.
ये भी पढ़ें