Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ने की बीजेपी की रणनीति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुटकी ली. सीएम गहलोत ने बीजेपी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आगे नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाया. गहलोत ने कहा कि खुद को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में देख रहे भाजपा के स्थानीय नेता चुनाव जीतने में नाकाबिल हैं, इसलिए पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को आगे किया है.
'सीएम की दौड़ में शामिल नेता नाकाबिल'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल क्यों नहीं हुईं. गहलोत ने कहा, "वसुंधरा राजे ने कभी उनकी सरकार नहीं बचाई और प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर से तुलना कर राजस्थान को झूठा बदनाम किया है." सीएम गहलोत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बीजेपी के स्थानीय नेता जो खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में मानते हैं वे नाकाबिल हैं, वे ये चुनावी मुकाबला नहीं कर पाएंगे इसलिए उन्होंने मोदी का चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा, "नरेंद्र मोदी तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, विश्व गुरु हैं, उनको क्यों सामने ला रहे हो आप."
'तुमसे मुकाबला नहीं होगा'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल किया, "मुख्यमंत्री का चेहरा तो बने हुए हो, लेकिन क्या आप मुख्यमंत्री के चेहरे के लायक हो? क्या आपको जनता स्वीकार करेगी? वसुंधरा क्यों नहीं आईं बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में...? वह दो बार मुख्यमंत्री रही हैं, उनको आगे क्यों नहीं किया गया?" गहलोत ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, "तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि पीएम मोदी चेहरा होंगे. नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री हैं. चुनाव राजस्थान विधानसभा के हैं और आप पीएम मोदी का चेहरा आगे ला रहे हो. आप इतने नाकाबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो. "
'अपने काम पर लड़ूंगा चुनाव'
वहीं इसके साथ सीएम गहलोत ने संकेत दिया कि वह आगामी चुनाव अपनी सरकार के कामकाज व लोक कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा, "मैं तो प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैंने तो जो काम किये हैं. जैसा प्रदर्शन किया है जनता की भलाई के काम किये हैं, सामाजिक सुरक्षा दी है, मैं तो चुनाव उसके आधार पर लड़ना चाहूंगा."
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान अब 50 जिलों और 10 संभाग वाला प्रदेश, जयपुर और जोधपुर को लेकर हुआ ये फैसला