Rajasthan News: विकास कार्यों का जायजा लेने जोधपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, एयरपोर्ट से बस में की यात्रा
Jodhpur News: सीएम अशोक गहलोत अपने गृह जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए चिलचिलाती धूप में पहुंचे. इस दौरान 3:30 घंटे में 7 स्थानों पर हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.
CM Ashok Gehlot Visit Jodhpur: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने गृह जिले जोधपुर (Jodhpur) में विकास को लेकर एक्शन में नजर आ रहे हैं. दरअसल सीएम बीते दिन विकास कार्यों के जायजे पर जोधपुर में रहे, जहां उन्होंने 41 डिग्री तापमान के बावजूद विकास कार्यों का जायजा लिया और कार्य को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए. सीएम गहलोत विकास कार्य का जायजा लेने के लिए बस में सवार होकर पहुंचे. इस दौरान जोधपुर के विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
सूर्यनगरी में सूर्यदेवता के तीखे तेवर जहां हर किसी का पसीना छुड़ा रहे थे वहीं भरी दुपहरी में विकास कार्यों के अवलोकन का सीएम का यह दूसरा दौरा था. इससे पहले पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने अपने गृहनगर में कुछ इसी तरह घूम कर विकास कार्यों का जायजा लिया था.
7 स्थानों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी मंत्री मंत्री सुभाष गर्ग के साथ 11:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और बिना समय गवाएं बस में चढ़कर विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तेज गर्मी में विकास कार्यों का जायजा लेते नजर आए. इस दौरान 3:30 घंटे में 7 स्थानों पर हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिया.
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीएम बस में सवार होकर निकल पड़े. उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व विधायक, महापौर व अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के बस में दौरे करने के दौरान वे कांग्रेस नेताओं से भी हाल-चाल पूछते नजर आए. इधर एयरपोर्ट पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधा मथुरादास माथुर अस्पताल के निर्माणाधीन ओपीडी का अवलोकन करने पहुंच गए. ओपीडी के दूसरे तल से अवलोकन के समय अस्पताल में मौजूद लोगों की ओर जब मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाया तो लोगों ने भी मुख्यमंत्री के जयकारे लगा दिए.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: राजस्थान में शनिवार को अस्पताल की सेवाएं प्रभावित रहने की आशंका, जानें क्या है वजह?