CM Ashok Gehlot in Udaipur: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) है, इसलिए कांग्रेस (Congress) लगातार सरकार रिपीट करने के लिए प्रयास में लगी है. इसमें सबसे ज्यादा ध्यान बीजेपी (BJP) का गढ़ कहे जाने वाले मेवाड़ यानी उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और आदिवासियों का क्षेत्र वागड़ यानी डूंगरपुर, बांसवाड़ा और कुछ हद तक प्रतापगढ़ जिले पर दिया जा रहा है. इसलिए खुद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन क्षेत्रों में लगातार दौरे कर रहे हैं. 


इसी क्रम में गुरुवार से सीएम गहलोत मेवाड़ और वागड़ के दौरे पर हैं और यहां करोड़ों रुपये की सौगात देने वाले हैं. सीएम अशोक गहलोत शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे और साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. 


उदयपुर के पहले फ्लाई ओवर की शुरुआत
उदयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के बीच दो फ्लाई ओवर बनाए गए हैं. शहर में सुगम आवागमन के लिए बनाए दो फ्लाईओवर का सीएम गहलोत लोकार्पण करेंगे. इसमें सेवाश्रम फ्लाईओवर 19.55 करोड़ रुपये और कुम्हारों का भट्टा 19.86 करोड़ रुपये की लागत का फ्लाईओवर है. 


इसके अलावा, उदयपुर में चल रहा राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा रोजगार मेले (Rajsthan Rozgar Mela) में सीएम पहुंचेंगे और बेरोजगार युवाओं को जॉब लेटर्स सौपेंगे. इसके बाद शहर के गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय जनजाति खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. सीएम गहलोत के साथ राज्य मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद रहेंगे.


वागड़ को देंगे ये सौगत
उदयपुर संभाग के वागड़ जिले डूंगरपुर में सीएम गहलोत कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं. सीएम गहलोत 6 जनवरी को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में चल रही दिव्यश्री गो-कथा में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सागवाड़ा नगर में 115 करोड़ की सीवरेज योजना का शिलान्यास, शहर में 4 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण, 60 करोड़ के लसाड़ा पुल और 32 करोड़ की भीलूड़ा, खड़गदा, जोगपुर, मांडली की सड़क का शिलान्यास करेंगे. साथ ही, 115 करोड़ की सीवरेज योजना में 5504 परिवारों के मकानों में पेयजल कनेक्शन होगा और 4215 मकानों में स्वच्छ सीवरेज कनेक्शन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में बना इतिहास, विदेशी से ज्यादा देशी पर्यटकों की रही भीड़