ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सड़क का भरतपुर तक विस्तार की मांग, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री को लिखी यह चिट्ठी
सीएम अशोक गहलोत ने बताया, पनियाला मोड़ से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे तक की सड़क को भरतपुर तक विस्तारित करने और अलवर-भरतपुर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोरलेन में बदलना आवश्यक है.
![ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सड़क का भरतपुर तक विस्तार की मांग, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री को लिखी यह चिट्ठी Rajasthan CM Ashok Gehlot urged Nitin Gadkari extend road Paniala Mor to Delhi Mumbai Greenfield Expressway to Bharatpur ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सड़क का भरतपुर तक विस्तार की मांग, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री को लिखी यह चिट्ठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/2c15e201d0a4ab14c05bd5bd90f2fefa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पनियाला मोड़ से दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तक की सड़क को भरतपुर तक विस्तारित करने की मांग की है. इसके अलावा सीएम ने अलवर-भरतपुर सड़क (97 किमी) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोरलेन सड़क में क्रमोन्नत करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृत करने का आग्रह किया है.
सीएम ने केंद्रीय मंत्री से की यह मांग
मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया, ‘‘राजस्थान में अलवर जिला प्रमुख औद्योगिक और पर्यटन स्थल है, भरतपुर में भी विश्व प्रसिद्ध घना पक्षी अभयारण्य है. भरतपुर के नजदीक आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन आदि स्थल हैं. इन स्थानों पर प्रतिदिन हजारों पर्यटक पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से आते हैं.’’
गहलोत ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान में दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और नवनिर्मित अम्बाला-नारनौल-पनियाला मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग को पनियाला मोड़-अलवर-बड़ौदामेव के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जोड़ा जा रहा है.
कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रशांत किशोर से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, फोटो ट्वीट कर कही यह बात
इसमें कहा गया है कि यह राजमार्ग दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर स्थित शीतल ग्राम अलवर-भरतपुर सड़क के नजदीक जुड़े़गा, जो अलवर से 15 किमी और भरतपुर से 90 किमी की दूरी पर है. मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे और अंबाला-नारनौल-पनियाला एक्सप्रेस-वे से भविष्य में आने वाले यातायात को भरतपुर, आगरा, मथुरा जाने के लिये एक सुगम और सुलभ मार्ग की आवश्यकता होगी.
सीएम ने बताया कि इस कारण पनियाला मोड़ से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे तक की सड़क को भरतपुर तक विस्तारित करने और अलवर-भरतपुर सड़क (97) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोरलेन में क्रमोन्नत करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा पर्यटन में बढ़ोतरी के साथ ही आमजन को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)