Rajasthan News: राहुल गांधी की चार दिसंबर को राजस्थान झालावाड़ में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जाएजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोटा और झालावाड़ में जाएंगे. जारी कार्यक्रम के तहत गहलोत आज कोटा पहुंच रहे हैं, यहां से वह सीधे झालावाड़ जाएंगे. उसके बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी झालावाड़ जिले के रायपुर जाएंगे. वहां निरीक्षण करने के बाद शाम को वो कोटा लौटेंगे.


स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी करेंगे चर्चा
गहलोत झालावाड़ में चल रही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को देखेंगे, स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे स्पेशल प्लेन से अहमदाबाद से रवाना होकर दोपहर एक बजे कोटा पहुंचेंगे. एक बजकर पंद्रह मिनट पर मंत्री शांति धारीवाल के साथ हेलीकॉप्टर से कोटा से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. फिर सड़क मार्ग रायपुर जाएंगे. रायपुर में निरीक्षण के बाद वो चार बजे झालावाड़ से रवाना होकर साढ़े चार बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. चार बजकर पैंतालीस मिनट पर स्पेशल प्लेन से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत का कई जगह स्वागत कार्यक्रम भी रहेगा.


चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी. जो कि 18-19 दिसंबर तक राजस्थान में रहेगी. इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. सरकार और कांग्रेस पार्टी दोनों मजबूती से तैयारी में हैं. कोई भी कमी न रह जाए इसके लिए दिल्ली से कांग्रेस आलाकमान ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजा था. उन्होंने राजस्थान में सब कुछ ठीक बताया है. 


ये है जिलेवार रूट 
चार दिसंबर को झालरापाटन चऊंली से राजस्थान यात्रा में प्रवेश करेगी. सूरजपोल नाका (नुक्कड़ सभा) और हिरिया खेड़ी में नुक्कड़ सभा होगी. झालावाड़ जिले में कुल चार दिसंबर से छह दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान जोरदार स्वागत की तैयारी है. वहीं दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी.  इस दौरान 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी. कोटा-बूंदी में सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक चार दिन यात्रा रहेगी.


एक लाख लोग होंगे शामिल
प्रदेश कांग्रेस सदस्य राजेश गुप्ता 'करावन' ने बताया कि झालवाड़ में एक लाख लोग राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं. करावन ने बताया कि राहुल को लेकर झालावाड़ में बहुत उत्साह है. यात्रा के स्वागत के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. यहां के पारम्परिक वेश भूषा और संस्कृति में यात्रा का बेहतर तरिके से स्वागत किया जाएगा.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, चुरू में 6 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए- अपने जिले के मौसम का हाल