Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर घमासान जारी है. इस बीच सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर में स्थित विख्यात तनोट माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने मां तनोट राय के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. देश व प्रदेश की समृद्धि और देश की सीमा पर तैनात सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जांबाज जवानों की सुरक्षा और खुशहाली की कामना की.
सीएम ने शहीदों को किया नमन
जैसलमेर दौरे पर आए सीएम अशोक गहलोत का सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक जैसलमेर नॉर्थ असीम व्यास ने स्वागत किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को तनोट माता की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित किया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सीएम अशोक गहलोत के साथ रहे.
जनप्रतिनिधियों में दिखा उत्साह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवत: अब जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले वे देश के कई बड़े मंदिरों में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं. जैसलमेर में तनोट माता दर्शन के लिए पहुंचे सीएम का स्वागत करने के लिए स्थानीय नेता उत्साहित दिखाई दिए. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर से विधायक रूपाराम धनदे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने गहलोत का माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान यूआईटी सचिव सुनिता चौधरी, जिला बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, राज्य महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल के अलावा कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें