CM Ashok Gehlot Statement on Rapists: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेप जैसे घिनौने अपराध करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है. सीएम गहलोत ने कहा कि वह ऐसे लोगों के बाल काटकर बाजार में उनकी परेड कराना चाहते हैं, ताकि सारी दुनिया देखे. अशोक गहलोत का मानना है कि इससे रेपिस्ट रेप करना भूल जाएंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ये बातें उस समय में कहीं, जब दिल्ली के कंझावला कांड से पूरा देश थर्राया हुआ है. हालांकि, जाहिर है कि हमारा कानून इस तरह की सजा की इजाजत नहीं देता है.
'रेपिस्ट रेप करना भूल जाएंगे'
दरअसल, सीएम गहलोत उदयपुर दौरे पर हैं और इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस बीच उन्होंने कहा, "अगर मेरा बस चले तो मैं गैगस्टर और रेप करने वालों के बाल काटकर बाजार में सामूहिक परेड कराऊं और जनता देखेगी कि ये रेपस्ट आदमी है. जो रेपिस्ट टाइप के लोग हैं, वो रेप करना भूल जाएंगे." इसके बाद उन्होंने कहा कि '...लेकिन न्यायालय के आदेशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी हैं'
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
वहीं, सीएम गहलोत ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश रैलियां पूरी तरह से फेल हो रही हैं. सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अश्लील डांस करवाकर भीड़ इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी में सीएम चेहरे के लिए करीब आधा दर्जन लोग लड़ रहे हैं.
केंद्र सरकार पर भी किया हमला
सीएम गहलोत ने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है. केंद्र की तरफ से जनता को राहत देने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा, लेकिन राजस्थान सरकार को गरीबों की चिंता है, इसलिए एक अप्रैल से गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sammed Shikharji: सचिन पायलट ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को लिखा खत, इस फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग