REET Paper Leak मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम अशोक गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा
Rajasthan News: रीट पेपर लीक मामले में सियासत जारी है. राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.
![REET Paper Leak मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम अशोक गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा Rajasthan CM Ashok Gehlot We will cancel the REET exam 2021, we will conduct this exam again REET Paper Leak मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम अशोक गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/ce57a977e3c837d14f06cde5cb132b9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की और ये भी जानकारी दी कि लेवल टू की शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. सरकार अब जल्द घोषणा करेगी कि रद्द परीक्षा को कब आयोजित किया जाएगा.
SOG कर रही है जांच
सीएम गहलोत ने बताया कि, ''मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी. अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी. युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है. रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है. हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी.''
रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है। हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 7, 2022
मामले को लेकर हो रही थी सियासत
गौरतलब है कि, आरईईटी 2021 पेपर लीक मामले को लेकर लगातार सियासत हो रही थी. इस मुद्दे पर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर रही है. भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमले करते हुए राज्य सरकार में मंत्री और राजीव गांधी स्टडी सर्कल (आरजीएससी) के राष्ट्रीय समन्वयक सुभाष गर्ग (Subhash Garg) की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे, साथ ही लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग भी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें:
डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह से थी Lata Mangeshkar की गहरी दोस्ती, पढ़ें- दीदी के जन्मदिन से जुड़ा ये रोचक किस्सा
अशोक गहलोत ने चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई, बोले- निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)