Rajasthan Politics: सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे सीएम अशोक गहलोत, यह देखें पूरा शेड्यूल
Rajasthan News: सिद्धारमैया की कर्नाटक सरकार 20 मई को शपथ लेगी. सिद्धरमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह बंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में आयोजित होगा.
Jaipur News: कर्नाटक में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सरकार शनिवार को शपथ लेगी. कांग्रेस इसे भव्य बनाने की तैयारी कर रही है. सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) भी भाग लेंगे. गहलोत के अलावा कांग्रेस शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उसके गठबंधन के सहयोगी नेता भाग लेंगे. कांग्रेस की शपथ ग्रहण समारोह को विपक्षी एकता के रूप में भी पेश करने की तैयारी है.
क्या है अशोक गहलोत का कार्यक्रम
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार दोपहर ढाई बजे जयपुर से स्पेशल प्लेन से बंगलुरु के लिए रवाना होंगे. वे शाम पांच बजे बंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे.सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार रात बंगलुरु में ही विश्राम करेंगे. वो अगले दिन यानी शनिवार को दोपहर 12.30 बजे होने वाले कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वो शाम तक जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन भाग लेगा
कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार 20 मई की दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण करेगी. सिद्धरमैया मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार उपमु्ख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह बंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इन नेताओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती,सीपीआई के महासचिव डी राजा,सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,एनसीपी चीफ शरद पवार,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन को निमंत्रण भेजा गया है.
कांग्रेस ने इन दलों से बनाई दूरी
वहीं कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह का न्योता आम आदमी पार्टी, बसपा, बीजू जनता दल, इनेलो, भारत राष्ट्र समिति और वाईएसआर कांग्रेस जैसे दलों को नहीं भेजा है. वहीं पिछली बार जिस जनता दल सेक्यूलर के साथ कांग्रेस सरकार में थी, उसे भी न्योता नहीं भेजा गया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: गर्मी में बिजली की समस्याओं का होगा तुरंत समाधान, निगम ने बनाई एफआरटी टीम