Rajasthan: चम्बल रिवर फ्रंट के उद्घाटन में कोटा आएंगे सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस विधायक करेंगे प्रदर्शन, जानिए वजह
Kota News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 सितम्बर को चम्बल रिवर फ्रट का लोकार्पण करेंगे. वहीं दूसरी ओर अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक भरत सिंह रावण के पुतले का दहन और प्रदर्शन करेंगे.
Chambal River Front Inauguration: प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का भी जिम्मा संभाल रहे अशोक गहलोत 12 सितम्बर को कोटा आ रहे हैं और कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं लम्बे समय से अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने एक पत्र आमजन के नाम लिखा. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को भी आगाह किया कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चम्बल रिवर फ्रंट के दौरान कोटा आने पर वह अपने घर के सामने यानी गुमानपुरा मुख्य बाजार में रावण के पुतले का दहन करेंगे और गृह मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे.
'वह समय आ गया है जिसका हमें इंतजार था'
भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि वह समय आ गया है जिसका हमें इंतजार था. मुख्यमंत्री का कोटा आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. मुख्यमंत्री 12 सितंबर 2023 को 4 बजे रिवरफ्रंट का उद्घाटन करेंगे. 12 सितंबर 2023 को ही हम शाम 3 से 5 बजे तक प्रदर्शन करेंगे. कोटा में मेरे निवास के सामने गुमानपुरा मुख्य बाजार में 4 बजे रावण के पुतले का दहन करेंगे. गृहमंत्री खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को भ्रष्टाचार व आपराधिक प्रकरण में संरक्षण प्रदान करने पर गृह मंत्री का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
'इस प्रर्दशन में भीड़ लाने की आवश्यकता नहीं'
जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त कोटा द्वारा ग्राम खान की झोपड़ियों को कोटा में मिलाने की सहमति प्रकट करने के बाद भी मुख्यमंत्री द्वारा खान की झोपड़ियों गांव को जानबूझकर कोटा जिले में शामिल नहीं कर सके. उन्होंने आगे कहा कि भाया को भ्रष्टाचार व अवैध खनन करने की खुली छूट प्रदान करने पर हम विरोध प्रकट करेंगे. उन्होंने पत्र में लिखा कि इस प्रदर्शन में भीड़ लाने की आवश्यकता नहीं है. यह कार्यक्रम मुख्य बाजार गुमानपुरा, कोटा में समय शाम 3 से 5 बजे तक चलेगा. इस प्रदर्शन कार्यक्रम में वही कार्यकर्ता भाग लेवें जो सच्चाई के लिए दबंगता के साथ गृह मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगा सकें.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: राजस्थान में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ा अपडेट, कई रेलगाड़ियां रद्द, इनका बदला शेड्यूल