Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने तीन बड़े निर्णय लिए हैं. जो अपराध में कमी लाने में कारगर साबित हो सकता है. इसके साथ ही छात्रों के लिए छात्रावास भी बनाये जाने की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही सीकर में प्रदेश का दूसरा स्काउट आवासीय विद्यालय शुरू किया जायेगा. राजस्थान में अब ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने तथा साइबर अपराधों की जांच के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी में साइबर अपराध जांच केंद्र की स्थापना की जाएगी. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र के लिए 11.73 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. यह केंद्र कानून प्रवर्तन एजेन्सियों, साइबर सुरक्षा पेशेवरों, कानूनी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों जैसे विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की राय लेगा. बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में दक्ष बनाएगा.  


10 अल्पसंख्यक छात्रावास बनेंगे 


राजस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी छात्रावासों में रहकर अध्ययन कर भविष्य संवार सकेंगे. इनके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बीकानेर, बूंदी, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर एवं उदयपुर जिले में छात्रावास संचालित किये जायेंगे. अशोक गहलोत ने 9 जिलों में 10 छात्रावासों के संचालन और नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.


इस स्वीकृति से उदयपुर में 100 और अन्य सभी जिलों के छात्रावासों की क्षमता 50-50 सीट की रखी गई है. जैसलमेर में बालक एवं बालिका छात्रावास (कुल दो) एवं बीकानेर के खाजूवाला, बूंदी, सीकर में बालक छात्रावास तथा जालोर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर और उदयपुर में बालिका छात्रावास संचालित होंगे. जैसलमेर, झुंझुनूं और जालोर बालिका छात्रावासों में महिला छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय और जैसलमेर के बालक छात्रावास में पुरूष छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय के एक-एक पदों का भी सृजन किया गया है. 


स्काउट आवासीय विद्यालय शुरू


सीकर जिले के उपखंड लक्ष्मणगढ़ के गांव छोटी खुड़ी में प्रदेश का दूसरा राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय शुरू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए 6.75 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है. गहलोत की स्वीकृति से कक्षा कक्ष, छात्रावास और 2/3 बीएचके कर्मचारी कक्षों का निर्माण होगा. विद्यालय संचालन के लिए 7 नवीन पदों का भी सृजन किया जा रहा है.


इन पदों में प्रधानाध्यापक, वार्डन (द्वितीय श्रेणी अध्यापक), पीटीआई एवं कनिष्ठ सहायक का 1-1 पद और अध्यापक ग्रेड-2 के 3 पदों सहित कुल 7 पद शामिल हैं. अभी विद्यालय अस्थाई भवन में संचालित है. इसमें कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रवेश लिए गए हैं. अब प्रतिवर्ष एक-एक कक्षा बढ़ाई जाएगी.  आवासीय विद्यालय के जरिए विद्यार्थी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और मानवता के प्रति सेवा भावना का पाठ पढ़ पाएंगे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: जब सालों तक किसी ने नहीं सुनी गुहार तो लिया यह कड़ा फैसला, किस समस्या से जूझ रहे हैं श्यामनगर के वासी