Udaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मेवाड़ के दौरे पर रहेंगे. सीएम पहले उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील में जाएंगे और इसके बाद प्रतापगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए दो दिन से लगातार प्रशासन स्तर पर तैयारी की जा रही हैं. बड़ी बात है यह है कि पिछले पांच महीने में सीएम का मेवाड़ में यह 8वां दौरा है. इस दौरे से सियासी गलियारों में काफी हलचल है. इससे पहले सीएम गहलोत 9 अगस्त को वल्लभनगर विधानसभा में आए थे, जहां उन्होंने 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया था.
मेवाड़ पर नजर क्यों
राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ के काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां का इतिहास है कि जिसने मेवाड़ पर फतह हासिल की सरकार उसी की हुई. पिछले विधानसभा चुनाव को छोड़ें तो इतिहास यही है. यहां की 25 विधानसभा सीटें है. इसमें से बीजेपी की 14 और कांग्रेस 11 पर है, इसके अलावा अन्य है. यही 25 सीट जीत हार तय करती हैं. इसी कारण गहलोत सरकार को रिपीट करने की मंशा से लगातार दौरे किए जा रहे हैं.
उदयपुर और प्रतापगढ़ में दौरा
सीएम अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर 12.30 बजे जयपुर से रवाना होकर 1.30 बजे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे, जहां ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में शरीक होंगे. फिर यहां से 3.15 बजे उदयपुर के लिए निकलेंगे.
गोगुंदा में करेंगे शिलान्यास
सीएम अशोक गहलोत चार बजे उदयपुर के गोगुन्दा ब्लॉक स्थित सूरण गांव पहुंचेंगे, जहां ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन कर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां शाम 5.40 बजे विशेष वायुयान से जयपुर के लिए निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ें