Rajasthan CM Ashok Gehlot Letter to Rajnath Singh: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को पत्र लिखकर राज्य में सेना भर्ती रैलियों के शीघ्र आयोजन के लिए आग्रह किया है. सीएम गहलोत ने पत्र में कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण सेना में भर्ती के लिए विगत करीब 2 वर्ष से रैलियों का नियमित आयोजन नहीं किया जा सका है, इसके चलते हजारों नवयुवक भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक उम्र के हो गए हैं और सशस्त्र सेनाओं में भर्ती का उनका सपना टूट रहा है.
कोरोना का दिखा प्रभाव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भर्ती रैलियों में इन अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने का भी रक्षामंत्री (Defense Minister) से आग्रह किया है. सीएम गहलोत ने पत्र में बताया कि राज्य में वर्तमान में कोविड महामारी के कारण भर्ती रैलियां नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में उदयपुर, जयपुर और अजमेर में 3 भर्ती रैलियां जरूर हुई थीं, लेकिन उनकी लिखित परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं की जा सकी है.
सीएम गहलोत ने किया आंकड़ों का जिक्र
सीएम गहलोत ने प्राप्त आंकड़ों का पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सेना में भर्ती के लिए वर्ष 2015-16 में 127, वर्ष 2016-17 में 102, वर्ष 2017-18 में 106, वर्ष 2018-19 और 2019-20 में 92-92 रैलियां आयोजित की गईं, लेकिन बीते करीब 2 वर्षों से इनका नियमित आयोजन नहीं होने से हजारों नवयुवक निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक उम्र के हो गए हैं.
आयु सीमा में मिले 2 वर्ष की छूट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि वो भर्ती रैलियों के शीघ्र आयोजन और अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट का प्रावधान करने के लिए भर्ती निदेशालय (सेना मुख्यालय) को निर्देश दें, ताकि सशस्त्र सेनाओं में नियुक्त होकर राष्ट्र सेवा करने का प्रदेश के नवयुवकों का सपना साकार हो सके.
ये भी पढ़ें: