Rajasthan BJP Government: मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन मोड में भजनलाल शर्मा, SIT गठन के साथ लिए ये 3 बड़े फैसले
Rajasthan New CM: सीएम भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने के बाद पहली बैठक में राजस्थान में पेपर लीक, कानून व्यवस्था और सरकारी योजनाओं तक जनता की पहुंच को लेकर तीन बड़े फैसले लिए हैं.
![Rajasthan BJP Government: मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन मोड में भजनलाल शर्मा, SIT गठन के साथ लिए ये 3 बड़े फैसले Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma 3 big decisions Women Security SIT in Paper Leak Cases Antyodaya Yojana Rajasthan BJP Government: मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन मोड में भजनलाल शर्मा, SIT गठन के साथ लिए ये 3 बड़े फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/1a986a8dd426b8a453e291db3a562c9a1702691423515489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार (15 दिसंबर) को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा शपथ लेते ही एक्शन मोड में नजर आए और उन्होंने पहली बैठक में ही तीन बड़े फैसले लेकर सबको चौंका दिया. भजनलाल शर्मा की पहली बैठक में पेपर लीक, कानून व्यवस्था और सरकारी योजनाओं तक जनता की पहुंच को लेकर तीन बड़े फैसले लिए गए हैं.
दरअसल, पिछली सरकार में राजस्थान में पेपर लीक के कई मामले सामने आए थे. इसके बाद राजस्थान चुनाव में पेपर लीक का मामला बड़ा मुद्दा बन गया था. वहीं बीजेपी चुनाव से पहले पेपर लीक को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर रही है. अब शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ लने के बाद राज्य में पेपर लीक मामलों में एसआईटी का गठन कर निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया है.
कानून व्यवस्था को लेकर लिया ये फैसला
वहीं राजस्थान में कानून व्यवस्था को ठीक रखने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने पहली बैठक में प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है. बता दें कि इसी तरह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था.
मॉनिटरिंग कमेटी का किया गठन
इसके साथ ही पहली बार के विधायक बनने के बाद सीएम पद की शपथ लेने वाले भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)