Rajasthan News: 'भजनलाल शर्मा...मोदी का परिवार', राजस्थान के मुख्यमंत्री ने X पर बदला बायो
Mai Hu Modi Ka Parivar: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और राज्य स्तरीय नेताओं समेत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स बायो में नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया है.
Modi Ka Parivar: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (4 मार्च) को एक नया नारा दिया. उन्होंने मंच से कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं ने अपने बायो में 'मोदी का परिवार' लिखा. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपना बायो बदला.
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव ने रविवार को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज किया था.
उन्होंने कहा था, ‘‘अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया.”
लालू यादव के इसी बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने खुद को मोदी का परिवार बताया है.
मैं हूँ मोदी का परिवार… #ModiKaParivar pic.twitter.com/o3p0cxTr70
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 4, 2024
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं.
उन्होंने हुए, ‘‘मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है.’’
MP Politics: दमोह से राहुल लोधी को टिकट मिलने पर उमा भारती बोलीं- 'कांग्रेस से BJP में लाए गए...'