Rajasthan: नर्सिंग और पैरामेडिकल अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़! CM भजनलाल ने लिया ये बड़ा फैसला
Rajasthan Government Jobs: राजस्थान सरकार ने लोकसभा चुनाव से गहलोत सरकार में निकाली गई पहले पैरामेडिकल पद पर भर्ती को मंजूरी दे दी है. जिसके इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.
Rajasthan Paramedical Recruitment: राजस्थान में लंबे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में नर्सिंग और पैरामेडिकल के 20 हजार 500 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. पैरामेडिकल भर्ती-2023 के लिए निकाली गई इन भर्तियों को भरने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जारी रखने की मंजूरी दे दी है. प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों के निकाली गई भर्ती प्रक्रिया तेज कर दिया है.
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाधिवक्ता की राय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से पूरी की जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि युवाओं का भविष्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसे ध्यान में रखते हुए भर्ती से संबंधित कार्रवाई में तेजी लाई जाए और इसे समयबद्ध और सुनियोजित ढ़ंग से जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है.
सीफू ने टीम गठन का काम किया शुरू
चिकित्सा मंत्री के निर्देशों के बाद इस बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) ने टीमों का गठन करने का काम शुरू कर दिया है. इस भर्ती को लेकर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव शुभ्रा सिंह ने निष्पक्ष और समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए खुद पूरी भर्ती प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रही हैं.
'भर्ती प्रक्रिया को तेज गति बढ़ाया जाए आगे'
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाधिवक्ता की राय के अनुसार भर्ती से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए. वरीयता सूची सहित अन्य परिवेदनाओं की संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा की प्रक्रिया में आने वाली सभी बाधाओं और समस्याओं का महाधिवक्ता की राय लेकर शीघ्र निस्तारण करने की कोशिश करें.