Rajasthan Cabinet Expansion: ब्यावर को CM भजनलाल की बड़ी सौगात, माली समाज के प्रमुख चेहरे अविनाश गहलोत को बनाया कैबिनेट मंत्री
Rajasthan: सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए नवगठित ब्यावर जिले को भी बड़ी सौगात दी है. सीएम ने विधायक अविनाश गहलोत को कैबिनेट मंत्री बनाया है. अविनाश जैतारण विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने हैं.
Avinash Gehlot Rajsathan Cabinet Minister: राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 27वें दिन शनिवार (30 दिसंबर) को भजनलाल सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्यमंत्री हैं. अब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) समेत कुल 25 नाम शामिल हैं. प्रदेश के 18 जिलों से यह नए मंत्री बनाए गए हैं.
CM ने ब्यावर के अविनाश को बनाया मंत्री
सीएम भजनलाल ने मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए नवगठित ब्यावर जिले को भी बड़ी सौगात दी है. सीएम ने विधायक अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) को कैबिनेट मंत्री बनाया है. अविनाश जिले के जैतारण विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीतकर विधायक बने हैं. पहली बार वर्ष 2018 में बीजेपी से विधायक चुने गए थे. इसके बाद इस साल विधानसभा चुनाव 2023 में लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. अविनाश गहलोत को पहली बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. वह माली समाज का प्रमुख चेहरा माने जाते हैं.
अविनाश गहलोत बने ब्यावर के दूसरे मंत्री
अविनाश गहलोत ब्यावर क्षेत्र से मंत्री बनने वाले दूसरे विधायक हैं. इनसे पहले वर्ष 1957 में पहली बार ब्यावर को मंत्री पद मिला था. खास बात है कि मंत्री बनने का सौभाग्य भी ब्यावर के पहले विधायक पंडित बृज मोहनलाल शर्मा को ही मिला था. अब तक वह ब्यावर के एकमात्र ऐसे विधायक थे, जिन्हें सरकार ने मंत्री बनाकर सम्मान दिया था.
शंकर सिंह की आस रही अधूरी
ब्यावर क्षेत्र से विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) को भी मंत्री बनने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी आस अधूरी रह गई. रावत ब्यावर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार जीतकर विधायक बने हैं. बीजेपी में उन्हें वसुंधरा राजे का समर्थक माना जाता है. वह राजे के सीएम कार्यकाल में भी विधायक रहे थे, लेकिन उस वक्त भी उन्हें मंत्री पद नसीब नहीं हुआ था.