Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में मंत्री मंडल गठन का इंतजार खत्म हो गया है. राजधानी जयपुर स्थित राजभवन में शनिवार (30 दिसंबर) को राजस्थान के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) का है जो झाड़ोल से विधायक हैं. खराड़ी का जुड़ाव संघ से माना जाता है और जनजाति क्षेत्र में उनका नाम दिग्गज नेताओं में शुमार होता है.पिछली बार राजस्थान विधानसभा के सबसे अच्छे विधायक चुने गए बाबूलाल खराड़ी अभी भी कच्चे मकान में ही रहते हैं.बाबूलाल ने दो शादी की है और वह अभी भी खेती किसानाी करते हैं.


बीजेपी ने बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट में मंत्री का पद देकर आदिवासी समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में खराड़ी ने 6,488 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी. खराड़ी के खाते में 76,537 वोट आए थे. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी हीरालाल डरांगी को 70,049 वोट मिले थे. इस बार वह चौथी बार विधायक बने हैं.






15 दिन बाद हुआ कैबिनेट विस्तार
बता दें कि राजस्थान में आज कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली. 12 नेताओं को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है जबकि 5 को स्वतंत्र प्रभार और 5 को राज्यमंत्री बनाया गया है. राजस्थान में 15 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद भैरवा ने शपथ ली थी और सभी को मंत्रीमंडल के विस्तार का इंतजार था. 15 दिन के बाद राजस्थान में कैबिनेट का विस्तार किया गया. इस साल राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. इनमें से 115 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थीं. 



ये भी पढ़ें-  Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार में किस जाति के कितने मंत्री? यहां जानें- मंत्रिमंडल के बारे में सबकुछ