Rajasthan Cabinet Expansion News: राजस्थान में बंपर जीत के बाद आज भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. आज दोपहर 3:15 बजे के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसके लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र की मौजूदगी में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार की सूची तैयार कर ली है. जानकारी के अनुसार बीजेपी के 33 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है.
बता दें राजस्थान में 3 दिसंबर को रिजल्ट आया था, जबकि 15 दिसंबर को सीएम और दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली थी. वहीं माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में युवा नेताओं को जगह मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात को ही बीजेपी ने विधायकों को जयपुर पहुंचने का मैसेज दे दिया है. वहीं इस बीच मंत्री बनने की दौड़ में शामिल झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी शुक्रवार रात को बीजेपी कार्यालय में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की. अब राजनीतिक गलियारों में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बैठाने की होगी कोशिश
दरअसल मंत्रिमंडल में सीएम भजनलाल शर्मा क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बैठाने की पूरी कोशिश करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुभवी चेहरों के साथ नए और युवा चेहरों पर फोकस किया जाएगा. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों में जातिगत और क्षेत्रीय आधार पर भी गौर किया जा सकता है. ऐसे में आदिवासी, दलित और सवर्ण के साथ ही महिला और पिछड़ों को भी तवज्जो मिल सकती है. इनमें आदिवासी चेहरों में पूर्वी राजस्थान से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, वागड़ से फूलसिंह मीणा और एक युवा नेता के तौर पर हाड़ौती से ललित मीणा को भी मंत्रीपद की रेस में आगे माना जा रहा है.
इसी तरह दलित चेहरों में जोगेश्वर गर्ग, मदन दिलावर, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जितेन्द्र गोठवाल और एक महिला और स्वच्छ छवि के कारण अनिता भदेल या मंजू बाघमार में से किसी एक को मौका मिल सकता है. वहीं राजपूत चेहरों में पुष्पेंद्र सिंह राणावत और अजय सिंह किलक को मौका दिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त इस रेस में सिद्धि कुमारी और हमीर सिंह भायल मंत्रीपद की दौड़ में हैं.