Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद आज भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. ऐसे में मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों में से जीते बीजेपी के 17 विधायकों में मंत्री कौन बनेगा इसकी चर्चा जोरों पर है. मुख्य चर्चा तो यह है कि जैसे दिग्गजों को हटाकर मुख्यमंत्री का नया चेहरा लाया गया वैसे ही कैबिनेट में भी न हो. ऐसे में अगर कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा तो मेवाड़ में दिग्गजों की जगह कौन हो सकता है?


उदयपुर

उदयपुर जिले में 6 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. इसमें उदयपुर शहर से रिकॉर्ड मतों से जीते ताराचंद जैन और वल्लभनगर विधानसभा से उदयलाल डांगी विधायक बने हैं. पुराने चेहरों की बात करें तो उदयपुर ग्रामीण से फूल सिंह मीणा तीसरी बार जीते, झाडोल से बाबूलाल खराड़ी चौथी बार जीते, सलूंबर से अमृतलाल मीणा तीसरी बार जीते हैं. 

 

राजसमंद

राजसमंद जिले में चारों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसमें नए चेहरे के रूप में नाथद्वारा सीट से विधायक बने विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमंद सीट से दीप्ति किरण माहेश्वरी जीती हैं. वहीं दिग्गज नेताओं में भीम से चौथी बार हरी सिंह रावत और कुंभलगढ़ से सुरेंद्र सिंह ने तीसरी जीत दर्ज की है.

 

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जिले की पांच में से चार सीटों पर बीजेपी जीती, जिसमें सभी दिग्गज नेता हैं. इनमें निंबाहेड़ा से श्री चंद कृपलानी, बेगू से सुरेश धाकड़, कपासन से अर्जुन जीनगर और बड़ी सादड़ी से गौतम दक है. इनके अलावा नए चेहरे में प्रतापगढ़ सीट से पहली बार हेमंत मीणा विधायक बने, डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा सीट से शंकरलाल ढेचा जीते. दिग्गज चेहरों में बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा से बीजेपी ने तीसरी बार जीत दर्ज की और यहां कैलाश चंद्र मीणा जीते हैं. 

 

नए चेहरों में इनकी चर्चा तेज

इन 17 विधायकों में नए चेहरे काफी है, लेकिन इनमें भी कुछ नाम मंत्रिमंडल के लिए चर्चाओं में आगे हैं. 17 सीटों ने एक मात्र महिला विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी को मंत्री बनाया जा सकता है, क्योंकि दिवंगत किरण माहेश्वरी यही से विधायक रही और मंत्री भी थीं. दीप्ति इन्हीं की बेटी हैं. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराने वाले मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का भी नाम चर्चाओं में है.

 

इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर पहली बार विधायक बने ताराचंद जैन का नाम भी आगे है. वहीं दिग्गज नेताओं में फूलसिंह मीणा, बाबूलाल खराड़ी, श्रीचंद कृपलानी, हरी सिंह रावत, कैलाश मीणा का नाम चर्चाओं में सबसे आगे है.