Rajasthan News: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक इंदिरा रसोई योजना का नाम वर्तमान भजनलाल सरकार ने बदल दिया है. सरकार ने इसका नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है. जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मुख्यमंत्री भजनलाल ने इसका एलान किया है.


राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना योजना को लेकर समीक्षा की थी. वहीं इसके नाम बदलने को लेकर स्वायत्त शासन विभाग से हाल ही में रिपोर्ट मांगी गई थी. वहीं अब इस योजना का नाम बदलने का एलान कर दिया गया है.


दरअसल, बीजेपी की पिछली वसुंधरा राजे सरकार में अन्नपूर्णा रसोई योजना चलाई जाती थी, जिसमें वैन के जरिए गरीब और जरूरतमंदों को नाश्ता और भोजन दिया जाता था. वहीं इसके बाद जब कांग्रेस की सरकार आई तो गहलोत सरकार ने इसका नाम बदलकर इंदिरा रसोई योजना कर दिया.


अशोक गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना के तहत आठ रुपये में भोजना दिया जाता था. इस योजना के जरिए लोगों को बैठाकर भोजन कराया जाता था, जबकि बीजेपी द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत वैन के जरिए भोजन दिया जाता था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Ministers Portfolios: CM भजनलाल और पूर्व CM गहलोत के मंत्रालयों में कितना अंतर, कितनी समानता? यहां जानें