Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का डंका बज गया है. राजस्थान की 12 लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना भी जारी हो गई है. पहले चरण के चुनाव के लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. भरतपुर संभाग की तीनों लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भरतपुर पहुंचे और संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत का मंत्र दिया. सीएम ने दावा किया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मिशन 25 पूरा करेगी.


इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित की गई बैठक में मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि बीजेपी वह पार्टी है, जिसने एक देश दो विधान और दो निशान की परंपरा को समाप्त किया. धारा 370 खत्म करके अपना वादा पूरा किया. कांग्रेस का पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक राज हुआ करता था लेकिन आज वह ढूंढने से भी नहीं मिल रहे.


भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज


राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करता है. बीजेपी का कार्यकर्ता राष्ट्रवादी के विचार को लेकर काम करता है. सबसे पहले हम राष्ट्र को मानते हैं और दूसरे नंबर पर हम पार्टी को मानते हैं. बीजेपी का कार्यकर्ता आज अपने जरुरी काम छोड़कर कलस्टर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. देश की आजादी के बाद ऐसे लोगों का शासन आया, जिसने अपनी नीति और एजेंडा चलाने का काम किया. 


कांग्रेस की नीति ठीक नहीं- भजनलाल शर्मा


भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि उस वक्त जब ऐसा लगने लगा कि देश की दशा और दिशा ठीक नहीं हैं, जिसके बाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दिया था. जिसके बाद 21 अक्टूबर 1951 को जन संघ के नाम से एक राजनैतिक दल बनाया. यह कारवां इसलिए चला क्योंकि हमारी नीति और रीति ठीक थी. आज वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस की रीति और नीति ठीक नहीं थी. किसी समय में कांग्रेस का पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक राज हुआ करता था लेकिन आज कहीं नहीं मिल रहे. आज उन्हें छोटे क्षेत्रीय दलों से समझौता करना पड़ रहा है.


2014 के बाद विकास हुआ- भजनलाल शर्मा


भजनलाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 से पहले जमीन पर और आसमान में घोटाले होते थे. 2014 के बाद विकास हुआ है. थोड़ी सी कमी के कारण देश को 90 साल का दंश झेलना पड़ा था. हमें 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर बनाना है. विधानसभा में जिस संकल्प पत्र को लेकर हम सामने आए थे. उसमें से 45 प्रतिशत काम हमने 3 महीने में कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने देश को केवल तुष्टिकरण और आतंकवाद दिया है. ऐसे में अब सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी और नेताओं को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत करना है और जैसा कि उनका भी साफ संदेश है, अबकी बार 400 पार.


अशोक गहलोत की खुद की गारंटी नहीं-भजनलाल शर्मा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में वो जनता को गारंटी दे रहे थे लेकिन उनकी खुद गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी वाहन का स्वामी होने के कागजात होने पर ही गारंटी दे सकता है. इसके लिए कागजों की जरूरत होती है लेकिन गहलोत के पास कागज नहीं थे. जिनकी खुद की गारंटी नहीं है वो क्या गारंटी दे सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि झूठे वादे झूठे नारे और झूठी गारंटी से जनता को बचाना होगा.


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचने पर लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जोधपुर में अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस', परिंदा भी न मार सकेगा पर