Rajasthan News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद भैरवा भी रहे मौजूद
Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद भैरवा दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. इस दौरे पर उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.
Rajasthan News: ऱाजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से रविवार को मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) और डिप्टी सीएम प्रेमचंद भैरवा (Prem Chand Bhairwa) भी उनके साथ मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह टीम राजस्थान की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.
राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने 'एक्स' पर इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं. राजनाथ सिंह ने लिखा, ''राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी जी और प्रेमचंद भैरवा जी से दिल्ली में आज मुलाकात की. मुझे उम्मीद है कि यह टीम राजस्थान की साहसी जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.'
राजस्थान में अभी कैबिनेट का विस्तार है बाकी
बीजेपी ने राजनाथ सिंह को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था जिन्हें नया सीएम चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी. राजस्थान में विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे थे. शपथ ग्रहण के बाद सीएम और डिप्टी सीएम पहली बार राजनाथ सिंह से मिले हैं. राजस्थान में अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से कई विधायकों के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने राजधानी दिल्ली का दौरा किया है. हालांकि तीनों के दिल्ली दौरे के कार्यक्रम के संबंध में पार्टी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
य़े भी पढ़ें- Kota News: लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो सकता है कोटा एयरपोर्ट का काम, इन वजहों से लटकी रही परियोजना