हाथरस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, बोले- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि...
Rajasthan News: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से मंगलवार को करीब 60 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है.
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे में मंगलवार को करीब 60 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सत्संग के दौरान हुआ है. इस वक्त यूपी सरकार के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने इस पर गहरा दुख जताया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा, ''हाथरस (उत्तरप्रदेश) में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.
हाथरस (उत्तरप्रदेश) में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 2, 2024
मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति तथा…
मुआवजे का किया गया ऐलान
हाथरस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुख जताते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी. हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं.
डीएम हाथरस आशीष पटेल का कहना है कि उमस के कारण यह हादसा हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार 50-60 के आसपास लोगों की मौत हुई है. मामले में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: MP नर्सिंग घोटाले में सियासत तेज, यूथ कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप