Rajasthan News: राजस्थान को पानी देकर हरियाणा निभाएगा पड़ोसी धर्म! दोनों राज्यों में हुआ समझौता
yamuna Water: राजस्थान को पानी देने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी सहमति दे दी है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में दोनों राज्यों के सीएम की बैठक हुई.
Bhajan Lal Sharma Meeting With Manohar Lal Khattar: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शनिवार (17 फरवरी) को मुलाकात कर पानी समेत कई मसलों पर बातचीत की. हरियाणा सरकार अब यमुना का पानी राजस्थान को देगी. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि पानी को लेकर हरियाणा सरकार के साथ समझौता हो गया है. बैठक के दौरान दोनों राज्यों में विकास कार्यों से संबंधित अलग-अलग मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
दिल्ली में दोनों राज्यों की सरकार के मुखिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठक हुई. इस दौरान राजस्थान को पानी देने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी सहमति जता दी है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में हुई इस बैठक में हरियाणा सरकार ने तय किया है कि हथनी कुंड से अपनी जरूरत पूरी होने के बाद बाकी बचे हुए पानी को राजस्थान को दिया जाएगा.
पानी को लेकर हरियाणा-राजस्थान में समझौता
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि हथनी कुंड से जरूरत का पानी लेने के बाद इसकी आपूर्ति हरियाणा के बॉर्डर से लगे राजस्थान के इलाके में की जाएगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शेखावटी के लिए पानी लाने के लिए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के साथ समझौता हुआ है. उन्होंने बताया कि सीकर, चूरू और झुंझुनूं के लिए हरियाणा से पानी मंगवाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच डीपीआर पर सहमति बन गई है. हथिनीकुंड बैराज (Hathni Kund Barrage) से 4 पाइप लाइन निकाली जाएगी.
#WATCH | Delhi: Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma says, "This scheme was pending for a long time which was not given attention because the Congress government never pays attention to such things..." https://t.co/AU9kYisAWM pic.twitter.com/V0T9UHRMj7
— ANI (@ANI) February 17, 2024
भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि यह योजना काफी समय से लंबित थी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया क्योंकि कांग्रेस सरकार ऐसी चीजों पर कभी ध्यान नहीं देती है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र के बाद हरियाणा और अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने के बाद नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के जरिए ये प्रस्ताव रखा था, जिसे हरियाणा ने स्वीकार कर लिया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि इस समझौते से राजस्थान के सीकर, झंझुनू और चुरू को फायदा पहुंचेगा जहां पानी की भारी दिक्कत है.
ये भी पढ़ें: