Rajasthan: दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, शहर में हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Bharatpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. झील का बाड़ा कैला देवी माता के दर्शन के बाद वह भरतपुर पहुंचे और बस में बैठकर शहर का भ्रमण किया.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. यहां सीएम ने बयाना थाना क्षेत्र में स्थित झील का बाड़ा कैला देवी माता के दर्शन किए. इसके बाद भरतपुर के लिए बजट में की गई घोषणाओं के होने वाले कामों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद सीएम भजनलाल कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की.
सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर पहुंचे, तो एमएसजी कॉलेज से वह सीधे सर्किट हाउस गए और वहां से बस से आरबीएम अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम ने आरबीएम अस्पताल और किशोरी महल में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके अलावा सीएम ने कृषि उपज मंडी समिति के पदाधिकारियों से मिले. वहीं आज दोबारा मंडी समिति की 10 सदस्यीय टीम सीएम से मुलाकात करेगी.
भजनलाल शर्मा शहर के कुम्हेर गेट होते हुए हीरादास चौराहा भी पहुंचे. यहां उन्होंने हीरादास से कुम्हेर गेट तक प्रस्तावित फ्लाईओवर के बारे अधिकारियों से जानकारी ली. फिर एक दो जगह और निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, नवमी के मौके पर आज मैं कैला देवी के दर्शन के लिए आया था. वहां से मैं भरतपुर भी आ गया.
भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, भरतपुर में काम की बहुत आवश्यकता है. बजट में जो काम हमने मंजूर किए थे, मैंने उनमें से कुछ कामों को देखा है. उन कामों को पूरा करने की रूपरेखा किस तरह बने, उन्हें कैसे आगे बढ़ाया जाए. इसको लेकर अधिकारियों ने रोडमैप बनाया है. वहीं जो नए सुझाव आएंगे उनको उसमें शामिल किया जाएगा. उसके बाद भरतपुर के व्यापारी और उद्योगपतियों के साथ भी हमारी मीटिंग है.
राजस्थान राइजिंग दिसंबर में होने वाला है. इसलिए हमारा कोई भी संभाग और कोई भी जिला अछूता नहीं रहेगा. सभी क्षेत्रों में विकास के काम होंगे. राजस्थान के हर गांव, हर तहसील, हर उपखंड और हर जिले में हम क्या विकास के काम कर सकते हैं इसकी चर्चा करेंगे.
कांग्रेस पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, पहले जो कांग्रेस की सरकार थी, तो वह अपना पराया देखती थी, लेकिन हम कहते हैं कि हम प्रदेश की आठ करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम 140 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. हर जगह विकास हो इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि इसमें जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'हरिद्वार किस जाति का है, खुद को हिंदू मानने वाले लोग...', RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा बयान