Udaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की बागडोर संभालने बाद पहली बार बुधवार (24 जनवरी) को जोधपुर दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन पर बीजेपी जोरदार तैयारी कर रही है. सीएम भजनलाल शर्मा कुछ घंटों के लिए जोधपुर दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को देखते हुए अलग-अलग प्रकोष्ठ गठित कर उनके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार (24 जनवरी) को जोधपुर आयेंगे. जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक अलग-अलग अधिकारियों को व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार (24 जनवरी) को सुबह 11.15 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 11.35 बजे तहसील लूणी स्थित बोरानाडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे. वह दोपहर 12.30 बजे माता का थान, बासनी तम्बोलिया मण्डोर में स्वर्गीय ब्रह्म सिंह परिहार की मूर्ति का अनावरण करेंगे और दोपहर 1.10 रावण का चबूतरा में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगे.
कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.45 बजे निर्मल गहलोत चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्थापित श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशला) का उद्घाटन करेंगे. इसके पश्चात दोपहर 2.15 बजे वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के जोधपुर प्रवास से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) के आयुक्त अतुल प्रकाश, डॉ. टी. शुभमंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) और डॉ. सुनीता पंकज सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
'स्वागत के लिए बीजेपी ने की जोरदार तैयारी'
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद, पहली बार जोधपुर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की है. सुबह एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: