Watch: हरियाणा में बीजेपी की जीत से गदगद CM भजनलाल शर्मा, पार्टी ऑफिस में खुद बनाने लगे जलेबी
Rajasthan News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिल रही जीत से बीजेपी की खुशी का ठिकाना नहीं है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीजेपी की जीत पर अनोखा अंदाज नजर आया.
![Watch: हरियाणा में बीजेपी की जीत से गदगद CM भजनलाल शर्मा, पार्टी ऑफिस में खुद बनाने लगे जलेबी Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma made Jalebi at BJP office on Haryana Election Results 2024 Watch: हरियाणा में बीजेपी की जीत से गदगद CM भजनलाल शर्मा, पार्टी ऑफिस में खुद बनाने लगे जलेबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/0da38be4bb1c6133dd8f0a5c1e34ac981728389945253211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी उत्साहित है. वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त खुशी देखी जा रही है. आज मंगलवार की सुबह से वोटों की गिनती हो रही थी. हरियाणा में बीजेपी को मिल रही जीत का जश्न राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अनूठे तरीके से मनाया.
मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जलेबी बनाई. वीडियो में मुख्यमंत्री को जलेबी बनाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने बीजेपी को जीत का श्रेय हरियाणा की जनता को दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माा ने हरियाणा के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सबसे पहले मैं सभी को बधाई देता हूं. मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बात पर मुहर लगाने का काम किया है."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने जलेबी बनाई। pic.twitter.com/w1el4qol22
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
हरियाणा के चुनावी नतीजों पर क्या बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, करते हैं. हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की बात पर मुहर लगाई है. उन्होंने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ का सहारा लेती है. उन्होंने दावा किया आगामी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी बड़े अंतर जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)