Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा PNB कैशियर से मिलने पहुंचे हॉस्पिटल, बैंक लूटने आए डकैतों से लिया था लोहा
Rajasthan Robbery News: कैशियर नरेंद्र शेखावत ने झोटवाड़ा इलाके में कुछ दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक शाखा में गोली लगने के बाद भी डकैती की घटना को नाकाम किया था. अब सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की है.
![Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा PNB कैशियर से मिलने पहुंचे हॉस्पिटल, बैंक लूटने आए डकैतों से लिया था लोहा Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma meet PNB Bank cashier who was injured during robbery in Jaipur Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा PNB कैशियर से मिलने पहुंचे हॉस्पिटल, बैंक लूटने आए डकैतों से लिया था लोहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/5b2f83a6188f31685074fb49f8b14f4f1709710189794489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में कुछ दिन पहले गोली लगने के बावजूद बैंक डकैती को नाकाम करने वाले बैंक कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मंगलवार (5 मार्च) को मणिपाल अस्पताल में मुलाकात की. सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेंद्र सिंह शेखावत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी मुलाकात की. कैशियर नरेंद्र शेखावत ने झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा में डकैती की घटना को नाकाम किया था.
नरेंद्र शेखावत ने दो गोलियां लगने के बावजूद बहादुरी से अपराधियों का मुकाबला किया. कई दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद अब शेखावत की हालत ठीक है. हालांकि, अस्पताल में अभी उनका इलाज चल रहा है. दरअसल पीएनबी बैंक कैशियर के ऊपर हुई फायरिंग की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जो खूब वायरल हुआ था.
वीडियो हुआ था वायरल
वहीं दिनदहाड़े बैंक में घुसकर बदमाशों द्वारा बैंक कैशियर पर की गई फायरिंग से जयपुर सिटी में हड़कंप मच गया था. गौरतलब है वायरल सीसीटीवी वीडियो में भीड़ पकड़े गए बदमाश को लात-घुसों से पीटती हुई नजर आ रही है. हालांकि तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचते हैं और बदमाश को भीड़ से बचाकर अपने साथ ले जाते हैं. घायल बैंक कैशियर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
झोटवाड़ा में कुछ दिवस पूर्व हुई बैंक लूट की वारदात को नाकाम करने के दौरान घायल हुए बैंक कैशियर श्री नरेंद्र सिंह शेखावत जी से अस्पताल में मिलकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम जानी व चिकित्सकों को उनके समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की ।… pic.twitter.com/fjt1717w3H
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 5, 2024
सीएम ने क्या कहा?
पीएनबी बैंक कैशियर से मुलाकात के बाद राजस्थान सीएम ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि 'झोटवाड़ा में कुछ दिवस पूर्व हुई बैंक लूट की वारदात को नाकाम करने के दौरान घायल हुए बैंक कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत से अस्पताल में मिलकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछा और चिकित्सकों को उनके समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)