राजस्थान में बिजली आपूर्ति पर CM भजनलाल ने ली बड़ी बैठक, पीएम-कुसुम योजना पर दिया जोर
Rajasthan News: अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम कुसुम योजना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आगामी 10 वर्ष की मांग के आधार पर कार्य योजना तैयार किये जाये.
![राजस्थान में बिजली आपूर्ति पर CM भजनलाल ने ली बड़ी बैठक, पीएम-कुसुम योजना पर दिया जोर Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma meeting for uninterrupted power supply ANN राजस्थान में बिजली आपूर्ति पर CM भजनलाल ने ली बड़ी बैठक, पीएम-कुसुम योजना पर दिया जोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/6ff016bc1c82edb9c017c84c7ad558b51718120255297211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Bhajan Lal Sharma On Power Crisis: राजस्थान में बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को बिजली प्रोजेक्ट्स की रोजाना मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि विद्युत निगमों एवं केन्द्रीय उपक्रमों के साथ हुए एमओयू को समयबद्ध पूरा किया जाये. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने केन्द्रीय उपक्रमों से समन्वय स्थापित कर एमओयू का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि आगामी रबी फसल के सीजन को देखते हुए विभाग तैयारियां पूरी रखें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम कुसुम योजना के माध्यम से लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अभियान चलाकर पीएम कुसुम योजना का प्रचार-प्रसार करें और किसानों को योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से सिंचाई के लिए न केवल सोलर पंप लगाए जाएंगे बल्कि स्थानीय क्षेत्र में रोजगार सृजन भी होगा. पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में किसानों की वित्तीय बाधा को दूर किया जाये.
बिजली की समस्या पर मुख्यमंत्री ने ली बैठक
कलेक्टर बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. पीएम-कुसुम कंपोनेंट ‘बी’ के तहत 70 हजार से अधिक और पीएम-कुसुम कंपोनेंट ‘सी’ के तहत 2.93 लाख किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी आगामी 10 वर्ष की मांग को ध्यान में रखकर कार्य योजना बनाएं जिससे भविष्य की मांग को वर्तमान के प्रोजेक्ट्स में शामिल किया जा सके.
उन्होंने अधिकारियों को सरकारी कार्यालयों में रूफटॉप पर सोलर प्लांट इंस्टालेशन के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि ऊर्जा क्षेत्र के विकास में 1.60 लाख करोड़ के निवेश से 31 हजार 825 मेगावाट से अधिक की परियोजनाओं की स्थापना की जाएगी.
उदयपुर में बंदूक की दुकान में ब्लास्ट, 30 फीट तक हवा में उछल कर मालिक का शव बिल्डिंग से टकराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)