राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी? राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिले सीएम भजनलाल शर्मा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं राजभवन के मुताबिक यह शिष्टाचार मुलाकात है.
मगर सूत्रों का कहना है कि राइजिंग राजस्थान के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. जिसके लिए तैयारी हो रही है. दरअसल कोटे के हिसाब से सरकार में कुल 30 मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में अभी मुख्यमंत्री समेत कुल 24 मंत्री ही हैं. जबकि, कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. कुछ राज्य और स्वतंत्र प्रभार मंत्री विभाग में भी फेरबदल हो सकता है. उपचुनाव में जिस तरह से बीजेपी को जीत मिली है उसे लेकर भी यहां संगठन में काम तेज हो गया है.
आज राजभवन, जयपुर में माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 2, 2024
इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न जनहितकारी विषयों को लेकर उनके साथ सार्थक चर्चा की। pic.twitter.com/SIBZEt7wsB
इन विधायकों को मिल सकती है जगह
वर्षों बाद खींवसर विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. इसलिए वहां पर बीजेपी कृषिमंत्री दे सकती है. उपचुनाव में रेवंतराम डांगा को लेकर खींवसर में मंत्री को लेकर चर्चा थी. इसलिए बीजेपी उन्हें मंत्री बनाकर एक बड़ा संदेश दे सकती है. वही, झुंझुनूं में बीजेपी को दशकों बाद जीत मिली है. यहां भी राजेंद्र भाम्भू को मंत्री बनाया जा सकता है. राजेंद्र को उद्योग मंत्रालय मिल सकता है. इसके अलावा शांता मीणा का भी नाम है. जिन्ंहे अभी सलूम्बर सीट से जीत मिली है. इन सभी को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है.
इनका बदला सकता है विभाग
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, राज्यमंत्री केके विश्नोई के विभाग में बदलाव हो सकता है. इन मंत्रियों के काम को लेकर कई बार शिकायत भी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें: 'मुसलमान हो या हिंदू लड़कियां...', राजस्थान के धर्मांतरण कानून पर सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष ने की ये मांग