Jaipur Traffic Advisory: CM शपथ समारोह के चलते डायवर्ट हैं जयपुर के कई रूट्स, घर से निकलने से पहले जानें ट्रैफिक एडवायजरी
Rajasthan CM Oath Ceremony Traffic Advisory: जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है. इसे लेकर यातायात पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Rajasthan News: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि शहर में डायवर्जन आज सुबह 10 बजे (15 दिसंबर) से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा. कार्यक्रम स्थल अल्बर्ट हॉल के आसपास का पूरा क्षेत्र नो-व्हीकल जोन और नो-पार्किंग जोन रहेगा.
राहुल प्रकाश ने आगे बताया कि वीआईपी मूवमेंट की वजह से जेएलएन रोड पर त्रिमूर्ति सर्कल से गाड़ियों को आरोग्य पथ से डायवर्ट किया जाएगा. गाड़ियों का आवागमन बढ़ने पर त्रिमूर्ति सर्कल और धर्म सिंह सर्कल से भी डायवर्जन लागू किया जाएगा. वहीं केवल कार्यक्रम में जाने वाली गाड़ियों को त्रिमूर्ति सर्कल से आरोग्य पथ और फिर रामनिवास बाग की ओर जाने की अनुमति होगी.
इसके साथ ही रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों पर आवश्यक सेवाओं की गाड़ियों का आवागमन जारी रहेगा. एसएमएस अस्पताल में मरीज और उनके परिजन आ-जा सकेंगे. वहीं आमजन यातायात हेल्प के लिए 1095, 2565630, 2561256 और वॉट्सएप हेल्प डेस्क नंबर 8764866972 पर संपर्क कर सकते हैं.
जानें डायवर्ट रूट
- त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केंद्र की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले यातायात को सीधा टोंक रोड पर संचालित किया जाएगा.
- सांगानेरी गेट की तरफ से रवींद्र मंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ का गेट बंद रहेगा.
- न्यू गेट, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग में निकलने वाले यातायात को डायवर्ट कर एमआइ रोड से संचालित किया जाएगा.
- भारी यातायात के मामले में घाट गेट से घाट बाजार, गुरुद्वारा मोड़ से गोविंद मार्ग, ट्रांसपोर्ट वागर फ्लाईओवर से जवाहर नगर बाईपास और बड़ी चौपर से रामगंज चौपर और त्रिपोलिया बाजार तक डायवर्जन रहेगा.
लोगों को यहां उतारेगी कार्यक्रम में आने वाली बसें
अजमेर और सीकर रोड से आने वाली बसें गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमआई रोड से अजमेरी गेट तिराहा, यादगार से रामनिवास बाग गेट एमजीडी की तरफ आमजन को उतारकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर जाकर पार्क हो सकेंगी.
यहां पार्क होंगी गाड़ियां
- महाराजा कॉलेज के मुख्य ग्राउंड में वीआईपी गाड़ियां पार्क होंगी.
- महारानी कॉलेज ग्राउंड पार्किंग में वीआईपी और नवनिर्वाचित विधायकों कीविधायकों की गाड़ियां पार्क होंगी.
- गोखले हॉस्टल में प्रशासनिक अधिकारियों की विधायकों की गाड़ियां पार्क होंगी.
- रामनिवास बाग में जेडीए की बेसमेंट पार्किंग, फुटबाल ग्राउंड और रविन्द्र मंच के सामने आमजन की गाड़ियां पार्क होंगी.
- उद्योग मैदान में आमजन की बसें पार्क होंगी.
- सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 3 और 4 के अंदर आमजन की गाड़ियां पार्क होंगी.
- चौड़ा रास्ता पर भी आमजन की गाड़ियां पार्क होंगी.
- इन्वेस्टमेन्ट ग्राउंड (पोलो सर्कल) में आमजन की बसें पार्क होंगी.