'आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी...', NC से कांग्रेस के गठबंधन पर भड़के CM भजनलाल शर्मा
Jodhpur News: जोधपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. संबोधन में मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस रही.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा की 543 में से 99 सीट पाकर भी खुश हो रही है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार लंबे समय तक चलेगी. चौथी बार भी देश में बीजेपी की सरकार आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी के साथ कांग्रेस गठबंधन कर रही है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस का मतलब 'भ्रष्टाचार' बताया. जोधपुर शहर में सड़कों की बदहाली पर जांच कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि जोधपुर के लिए स्पेशल पैकेज सरकार देने जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जनता का छोटा काम भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को मजदूरों और गरीबों की समस्याओं से कभी नाता नहीं रहा. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतिम व्यक्ति का उदय चाहते थे. इसलिए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे लाने के लिए विचार करना होगा.
बिजली के क्षेत्र में राजस्थान बनेगा आत्मनिर्भर-सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री ने आठ महीने में हासिल की गयी उपलब्धियों को गिनाया. पानी, बिजली के क्षेत्र में योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम सरकार ने किया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2027 तक राजस्थान बिजली देने वाला राज्य बन जायेगा.
उन्होंने विश्वास दिलाया कि बिजली के क्षेत्र में राज्य आत्मनिर्भर होगा. बिजली खरीदने वाला नहीं राजस्थान बिजली बेचने वाला बनेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए जोधपुर पहुंचे थे. एस एन मेडिकल कॉलेज में उन्होंने 'मन की बात' सुनी. सदस्यता अभियान की शुरुआत कर मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता की संवेदनाओं के साथ चलने की नसीहत दी.
ये भी पढ़ें-