CM Bhajan Lal Sharma on Paper Leak Case: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के केकड़ी में जनता को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. राजस्थान में हुए पेपर लीक मामलों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कांग्रेस की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा, "कांग्रेस के शासनकाल में जो पेपर लीक होते थे, हम उसके लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं छोड़ेंगे."


सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने बड़े विश्वास के साथ बीजेपी की बहुमत से सरकार बनाई है. इसलिए ये बीजेपी सरकार की जिम्मेदारी है कि 15 दिसंबर को किए गए सभी वादे पूरे किए जाएं. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सराकर में 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे. इसके जिम्मेदारों को सजा जरूर मिलेगी. 






7 महीने में 110 पेपर लीक माफिया पकड़े गए


सीएम भजनलाल ने बताया कि 16 दिसंबर को एक एसआईटी का गठन किया था, जिसके बाद से अब तक 110 से ज्यादा माफिया को गिरफ्तार किया गया है.


सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, "हमने जो निश्चय किया है, हम उसे पूरा करेंगे. 15 दिसंबर को हमारी सरकार ने शपथ ग्रहण किया और हमने कहा था कि अगर सरकार आती है तो कांग्रेस के समय में हुए पेपर लीक करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. 16 तारीख को ही एसआईटी गठित की और आज 110 से ज्यादा माफिया को हमारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."


पेपर लीक मामले में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजस्थान में पेपर लीक मामले में एसओजी ने 50 हजार के इनामी रिंकू शर्मा को अरेस्ट किया है. रिंकू शर्मा दौसा से पकड़ा गया है और उसे पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा का दाहिना हाथ कहा जाता है. फिलहाल, रिंकू चार दिन की रिमांड पर है और उसके साथ पूछताछ से कई खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: इस विधायक को मंच पर खुद जूते पहनाने पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, जानें पूरा मामला