Bhajan Lal Sharma: राजस्थान में इस बार गणतंत्र दिवस पर समारोह बेहद खास होने वाला है. जयपुर की जगह उदयपुर में कार्यक्रम होंगे. जिसके लिए मुख्य्मंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस पर समारोह झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री निवास पर राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक हुई है. 


उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करते हुए कार्यक्रम शामिल करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर की सभी प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों और सरकारी कार्यालयों के साथ ही उदयपुर में भी सभी प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने से लेकर उनके आवागमन, ठहरने और भोजन की उचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि राजभवन जयपुर और सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम के लिए भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.


इन कामों को दुरुस्त करने के निर्देश


अधिकारी समारोह स्थल पर आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, मेडिकल टीम, सुरक्षा, बैरिकेडिंग एवं यातायात व्यवस्था सहित सभी तैयारियां पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारी समारोह के दौरान स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आदि से संबंधित व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने की बात कही गई है.


झांकियां, बैंड शो कार्यक्रम होंगे


मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह के आयोजनों में राज्य की विविधताओं को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही, समारोह में बैंड शो, कैमल शो, घुड़सवारी शो जैसे कार्यक्रम भी शामिल किये जायेंगे. जिससे वे आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जा सके.


इसे भी पढ़ें: मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में दूध उत्पादकों को बड़ी सौगात, एमपी सरकार करेगी 1500 करोड़ का निवेश