'35 लाख करोड़ से अधिक के MoU पर हस्ताक्षर', 'राइजिंग राजस्थान में बोले सीएम भजनलाल शर्मा
Rising Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024' के समापन सत्र में कहा कि सरकार इस सम्मेलन में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए पूरी ताकत से काम करेगी.
Rising Rajasthan Investment Summit 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024' में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए पूरी ताकत से काम करेगी. वह यहां इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. तीन दिन का यह सम्मेलन बुधवार को यहां संपन्न हुआ.
मुख्यमंत्री के अनुसार इस दौरान 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस सम्मेलन में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए पूरी ताकत से काम करेगी और अगले वर्ष 11 दिसंबर को कार्यान्वयन की समीक्षा के बाद जनता को जानकारी दी जाएगी.
आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तृतीय दिवस पर JECC में राजस्थान के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आधुनिक औद्योगिक क्षमताओं एवं नवीन विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान#RisingRajasthan pic.twitter.com/xpoFoaNjFy
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 11, 2024
आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि 2026 में फिर से 'राइजिंग राजस्थान' सम्मेलन का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि असीम संभावनाओं से भरपूर राजस्थान में उद्यमिता एवं विकास के शिखर को छूने की क्षमता है और राज्य नवाचार व निवेश को आकर्षित करने वाले एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय किए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में 11 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति समेत विभिन्न कदम उठाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति-2024 एवं नौ अन्य नीतियां शुरू की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘निर्यात वृद्धि, सर्व समृद्धि’ में विश्वास करती है जो निर्यातकों की समृद्धि और उनके सशक्तीकरण पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, कई इलाकों में शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी