Rajasthan Government Schemes: राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल शर्मा सरकार ने युवाओं के विकास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. विदेश जाकर पढ़ाई या नौकरी करने वाले युवाओं को अब वहां की भाषा सीखने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. नई भाषाएं सीखने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने नया कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. 


दरअसल, बीते सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "राजस्थान के लोग बाहर जाएं और वहां जाकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हमने फैसला लिया है कि विदेशी भाषाओं की शिक्षा के लिए एक नया कॉलेज खोला जाएगा. इससे युवा हर देश की भाषा सीख सकेगा और उस देश में जाकर बिना चिंता के ठीक से काम कर सकेगा. इसका लाभ युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मिले, ये सुनिश्चत किया जाएगा."


उद्योग के क्षेत्र में बड़ा कदम
इसके अलावा, सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "राजस्थान में उद्योग के लिए निवेश की संभावनाएं प्रचुर हैं. हम नए उद्योग नीतियों के तहत औद्योगिक भूमि और अधिग्रहण और विकास को सरल बना रहे हैं और खनन में भी नई नीति लागू की जा रही है. इसके साथ ही, कृषि और पर्यटन के लिए भी नई नीतियां तैयार की गई हैं."






राजस्थान में बनेंगे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
इतना ही नहीं, भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में 53 हजार किलोमीटर की सड़कें और 2750 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस विकसित करने का भी संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, "ऊर्जा के क्षेत्र में  2031-32 तक 33 हजार 600 मेगावॉट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है."


राजस्थान में इन्वेस्टमेंट का मौका
वहीं, मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि राजस्थान सरकार की नीतियां और राज्य के संसाधन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं. इसलिए आएं और राजस्थान के समृद्ध विकास के भागीदार बनें.


ये भी पढ़ें: राजस्थान: मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, लोगों के बीच जाकर देगा जानकारी