Bhajan Lal Sharma Ayodhya Visit: CM भजनलाल शर्मा रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे अयोध्या, कहा- 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को...'
Rajasthan Cabinet Ayodhya Visit: भजनलाल शर्मा अपने मंत्रियों के साथ आज अयोध्या धाम पहुंचे हैं. यहां सीएम और उनके कैबिनेट मंत्री दोपहर दो बजे के बाद रामलला का दर्शन करके जयपुर लौट आएंगे.
![Bhajan Lal Sharma Ayodhya Visit: CM भजनलाल शर्मा रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे अयोध्या, कहा- 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को...' Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma reached Ayodhya with his ministers to have Ramlala darshan Bhajan Lal Sharma Ayodhya Visit: CM भजनलाल शर्मा रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे अयोध्या, कहा- 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/1dcc9f8a4234add3ca1a5a85483254bd1710137509521489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और उनके कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'मुझे आज यहां अयोध्या पहुंचकर खुशी हो रही है. मैंने पहले तंबू में दर्शन किए थे. यह सुखद है कि हम भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. मैं अभिभूत हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं.'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव सुधांशु और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिक्षा मंत्री दिलावर नजर आए. वहीं अयोध्या जाने वाले बीजेपी विधायकों में गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति महेश्वरी और जोगाराम पटेल हैं, जबकि दो निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और चंद्रभान सिंह आक्या भी सीएम भजनलाल शर्मा के साथ अयोध्या में रामलला के दरबार में पहुंचे हैं.
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "I am delighted to arrive here in the city of Ayodhya today. I have had the darshan in a tent. It is delightful that we will be able to have the darshan in the grand and divine temple. I feel overwhelmed...I thank PM Narendra Modi that… https://t.co/ScUWFXsfJ8 pic.twitter.com/JdklDnmN00
— ANI (@ANI) March 11, 2024
ये है सीएम का पूरा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा दशरथ कुंड के पास सुबह 9 बजे से 11.25 के बीच माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सीएम एनआईसी विकास भवन में 11:30 से दोपहर 2 बजे पीएम मोदी द्वारा किए गए जा रहे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स के विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यस व लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद दोपहर 2:25 से 3:25 बजे के बीच अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर निर्मित भव्य राम मंदिर जाएंगे. रामलला का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)