CM भजनलाल शर्मा पहुंचे पूंछरी का लौठा, श्रीनाथजी से की अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना
Bharatpur News: CM भजनलाल शर्मा ने पूंछरी के लौठा मंदिर में गोवर्धन की परिक्रमा की और दुग्धाभिषेक किया. उन्होंने श्रीनाथ जी से देश और प्रदेश में शांति-समृद्धि और अच्छी बारिश की प्रार्थना की.
CM Bhajan Lal Sharma Reached Poonchhri: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा विगत शुक्रवार की रात लगभग साढ़े दस बजे पूंछरी के लौठा पहुंचे. CM शर्मा ने गोवर्धन की परिक्रमा की और पूंछरी के लौठा मंदिर के दर्शन किये. परिक्रमा करते समय सीएम ने कच्ची परिक्रमा स्थित मुकुट मुख़ारबिन्द पर भी दर्शन किये. आज सुबह मुख्यमंत्री शर्मा ने श्रीनाथ भगवान के मंदिर में दुग्धाभिषेक किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा की श्रीनाथ से प्रार्थना की है कि देश में प्रदेश में सुख शांति बनी रहे और हमारा प्रदेश आगे बढ़े देश आगे बढ़े. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ऊंचाइयों को छुए. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी केंद्र में तीसरी बार बहुत बड़े बहुमत के साथ आ रही है.
'विकसित भारत की कल्पना आगे बढ़ेगी'
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे और जनता ने जिस तरह का विश्वास और समर्थन पूरे देश में दिया है. आने वाले समय में अपना देश और प्रदेश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत की विकसित राजस्थान की जो कल्पना की है, वह आगे बढ़ेगी.
CM ने इंद्रदेव देव से की प्रार्थना
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि श्रीनाथ से कहा है कि जिस तरह की हीटवेव चल रही है. श्रीनाथ इंद्रदेव देव हमारी प्रार्थना है कि आने वाले समय में अच्छी बरसात हो जिससे की किसान हमारा खुशहाल हो आमजन खुशहाल हो, इसकी कामना करते हुए श्रीनाथ से प्रार्थना की है.
सभी जिलों में जाकर किये है औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 28 - 29 मई को अधिकारियों को उनके प्रभार वाले जिलों में भेजा था वो सभी जिलों में गये है और वहां जाकर उन्होंने बिजली, पानी ,स्वास्थ्य अन्य कई आगामी कार्यों के बारे में बैठक के लिए औचक निरीक्षण किये है.
'नरेन्द्र मोदी जो कहते है वो करते है'
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के अंदर मोदी जी का विश्वास है और पीएम मोदी ने जिस तरह से 2014 के बाद गरीब कल्याण योजनायें हमारे विकास सीमाओं की सुरक्षा आतंकवाद नक्सलवाद का खात्मा और दुनिया में भारत का बढ़ता हुआ गौरव आज देश की जनता को विश्वास है की नरेन्द्र मोदी जो कहते है वो करते है, इसलिए मोदी जी को चुनते है.
CM के दौरा को लेकर की गई तैयारी धरी रह गई
मुख्यमंत्री का पूंछरी का लौठा से सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर भरतपुर आने का कार्यक्रम था. मुख्यमंत्री द्वारा भरतपुर के लुधावई स्थित बड़ा हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करने का था कार्यक्रम. प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर सभी तैयारी कर ली थी. सुरक्षा के लिए पुलिस का जाब्ता लगा दिया था, हेलीपैड पर सभी तैयारी कर ली थी. लेकिन आखिरी समय में मुख्यमंत्री का भरतपुर का दौरा रद्द हो गया और मुख्यमंत्री पूंछरी का लौठा से सीधे जयपुर के लिए रवाना हो गए.