Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आमजन की भावना के अनुरूप उनके सपनों को साकार करेगी. सीएम भजनलाल बीकानेर के भानीपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शिविर का अवलोकन करने पहुंचे थे.
इस अवसर पर आयोजित सभा में सीएम भजनलाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय प्रण को लेकर आगे बढ़ रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है. इस यात्रा से विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा. साथ ही, हम विकसित भारत के सबसे बड़े सपने के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे."
सीएम भजनलाल ने कहा, "आमजन की भावना के अनुरूप उनके सपनों को हमारी सरकार साकार करेगी." आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में यह यात्रा शुरू की गई है. इसके लिए राज्य सरकार और हर एक प्रदेशवासी जुटा है. यह हमारा सपना और संकल्प है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "राज्य के 10 हजार 800 स्थानों पर लगे शिविरों में 2.75 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर योजनाओं की जानकारी ली है. इनमें 10.11 लाख से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सबसे अधिक पंजीयन कर और 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' श्रेणी में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है."
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में किए वादों को समय से पहले पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा ने यहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर कनेक्शन उपलब्ध कराया. साथ ही, विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को ऋण चेक वितरित किए. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल पर पहुंचकर जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई.
इस अवसर पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, "वर्ष 2047 में देश आजादी के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा, तब देश विकसित राष्ट्र बने, इसी संकल्प को साकार करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं." मुख्यमंत्री ने बाद में संभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली.
ये भी पढ़ें