जिलों पर बवाल के बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने 3 संभागों के विधायकों से की मुलाकात, दिए ये निर्देश
Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए जिले रद्द होने के बाद तीन संभागों के बीजेपी और निर्दलीय विधायकों से फीडबैक लिया है. उन्होंने तीन संभागों के विधायकों से बातचीत की.
Bhajan Lal Sharma News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी रणनीति बनाई है. नए जिले रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अभी तक तीन संभागों के बीजेपी और निर्दलीय विधायकों से फीडबैक लिया है. जिसमें मंत्री भी शामिल हैं. जोधपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से बातचीत की है. हालांकि इसे नए बजट को लेकर तैयारी बताई जा रही है. वहीं विपक्षी विधायक अलग रणनीति की तैयारी कर रहे हैं.
जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर और उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की है. विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
जोधपुर और उदयपुर में ये है खास
मुख्यमंत्री ने विधायकों को मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों के संचालन, अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना और खेलो इंडिया अभियान की तैयारी के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देंश दिए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों, योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए हैं. कहा कि विधायकों के कार्यों से ही क्षेत्र में बदलाव आता है और जनता का विश्वास कायम होता है. उन्होंने विधायकों के सुझावों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्माण कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं.
भरतपुर संभाग में क्या है खास
मुख्यमंत्री ने भरतपुर संभाग के विधायकों से कहा कि विधायक, सरकार एवं जनता के बीच की अहम कड़ी है. संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का मार्ग प्रशस्त होने से पूर्वी राजस्थान के लोगों में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक उपज, एक उत्पाद, एक प्रजाति, एक पर्यटन एवं एक खेल को बढ़ावा देने के लिए पंच गौरव कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित जिले में इन श्रेणियों में चयनित तत्वों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि इनके संरक्षण और प्रोत्साहन को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना तथा मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों के संचालन के संबंध में भी विधायकों से विस्तृत चर्चा की.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में जिलों पर सियासत, सीएम भजनलाल शर्मा के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस