Udaipur News: मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा आज मेवाड़ की धरा पर पहली बार आए. वह उदयपुर शहर के पास नाई गांव के सरकारी स्कूल में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे. यहां उन्होंने लगाई गई सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनियों में पहुंचकर लोगों से बात की और योजनाओं के बारे में पूछताछ की. इसके बाद मंच पर पहुंचे और संबोधन दिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं का बखान किया और कांग्रेस पार्टी पर कई तंज कसे. आइए जानते हैं सीएम भजनलाल ने क्या कुछ कहा.

'गरीबी मिटाने का नारा, नारा ही रहा'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर को. उन्होंने कहा, "आप इस यात्रा का उद्देश्य तो समझ ही चुके होंगे. क्योंकि जो लोग पहले देश में गरीबी मिटाने का नारा लगाया करते थे वह नारे ही रह गए. साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटियों से इसे हकीकत में किया है."


उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं, पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. संकल्प यात्रा के शिविरों द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, लेकिन इसका उद्देश्य सिर्फ यहीं नहीं है, इसके साथ में योजनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही हो रही है. साथ ही उन्होंने 1 जनवरी से 450 रुपए में गैस सिलेंडर शुरू हो गया है."


पेपर लीक पर कांग्रेस को घेरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा, "युवा परेशान थे, पेपर देते थे और बार-बार पेपर लीक हो जाते थे. हमने युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो हम एसआईटी का गठन करेंगे. अब हमारी सरकार आई है और पहले युवाओं के सपने को जिन्होंने चूर-चूर किया है उनको हम छोड़ेंगे नहीं. एसआईटी गठन के बाद आप देख ही रहे होंगे किस तरह से सरकार काम कर रही है. रोज ना कहीं ना कहीं पेपर लीक करने वाले या उनको मदद करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. हालही ही पहला पेपर हमारी सरकार का हुआ, जिसमें किसी तरफ से कोई दिक्कत नहीं आई."


'एक ही परिवार को खुश करती कांग्रेस'
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, "हमारी सरकार ने गरीबों को खाना देने के लिए अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की थी, जिसका इन लोगों ने नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया. सिर्फ नाम ही नहीं बदला उन्होंने तो यह भी कर दिया कि 100 लोग सुबह और 100 लोग शाम को खाएंगे. पेमेंट उठ रहा था और धांधली हो रही थी. हमने इसमें मोटा अनाज भी मिलाया है. हमने मां अन्नपूर्णा के नाम से शुरू की लेकिन ये कभी राजीव गांधी तो कभी इंदिरा गांधी, तो कभी सोनिया गांधी के नाम से करते हैं. कांग्रेस वालों सिर्फ एक परिवार को ही खुश मत कीजिए, यह जनता जनार्दन है, जनता सब कुछ जानती है."


साथ ही भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार के मामलों में इस सरकार ने संरक्षण देने का काम किया था. इन्होंने जो भ्रष्टाचार किए हैं और इनके संरक्षण में जो भ्रष्टाचार हुए हैं. उनकी हम जांच कराएंगे और जो दोषी पाया गया उसको सजा देने का काम हमारी सरकार कराएगी."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: 'निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करना है लक्ष्य', कार्यभार संभालने के बाद बोले- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर