Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में लगातार IAS अधिकारियों का तबादला जारी है. फरवरी में यह तीसरी बार है जब राजस्थान में IAS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है. भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Sharma) ने गुरुवार (15 फरवरी) की देर रात 11 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें चार जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं, जिसमें दो नाम चर्चा में हैं. इन अधिकारियों को उनकी पुरानी जगह पर भेज दिया गया है. 


सुषमा अरोड़ा और इंद्रजीत सिंह को दो दिन बाद ही पुराने विभाग में वापस भेज दिया गया है. सुषमा अरोड़ा को दो दिन पहले एमडी रीको और दिल्ली मुंबई कॉरिडोर बनाया गया था. जबकि, अब उन्हें फिर एमडी आरसीडीफ बनाया गया है. वहीं इंद्रजीत सिंह को आयुक्त आवसन मंडल बनाया गया था अब उन्हें फिर से आयुक्त और विशिष्ट सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर का कार्यभार सौंपा गया है.


इन अधिकारियों का हुआ तबादला
नकाले शिवप्रसाद मदन को प्रबन्ध निर्देशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और विनियोजन नियम (रीको) और आयुक्त, दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर जयपुर, निक्य गोहन के संयुक्त शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार और समन्वय जन अभियोग निराकरण, मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग, राजस्थान, जयपुर, इकबाल खान को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग और आयुक्त (खाद्य सुरवा और औषधि नियंत्रण), खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण आयुकालय, राजस्थान, जयपुर, श्रुति भाखाज के जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, डीग का पदबार मिला है.


वहीं संचिता विश्नोई को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर, नारायण सिंह को प्रबन्ध निर्देशक, राजफैड, जयपुर, हनुमान मल ढाका को जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट दूदू, शरद मेहरा को जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, नीमकाथाना, अर्तिका शुक्ला के जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट डैरथल तिजाच का पद मिला. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पत्नी की हत्या कर हाथ पैर तोड़ गड्ढे में गाड़ा, फिर रोज वहीं जाकर बहाता था आंसू, चौंकाने वाला खुलासा