'HPCL रिफाइनरी का जल्द हो निर्माण', रोजगार से लेकर विकास तक CM भजनलाल शर्मा ने बताया पूरा प्लान
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को पचपदरा में एचपीसीएल रिफाइनरी का दौरा किया. उन्होंने कहा कि यह रिफाइनरी पूरे राज्य के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगी.
Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पचपदरा में एचपीसीएल रिफाइनरी का निर्माण न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरे राज्य के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने परियोजना की लंबित इकाइयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि उत्पादन शुरू हो सके और पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से राज्य को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके.
उन्होंने साथ ही परियोजना के निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. शर्मा ने शुक्रवार को बालोतरा जिले का दौरे किया, जहां उन्होंने पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, राज्य सरकार एवं रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बस में बैठ कर रिफाइनरी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
शर्मा ने रिफाइनरी परिसर में ही हाईटेंशन मोटर के जरिए ‘कम्प्रेस्ड एयर नाइट्रोजन’ संयंत्र का उद्घाटन भी किया. आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने रिफाइनरी में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना का निर्माण केवल पश्चिमी राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी परिसर में ‘ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट’ का अवलोकन किया और श्रमिकों के साथ बातचीत भी की.
आज पचपदरा रिफाइनरी प्लांट का विस्तृत अवलोकन किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 10, 2025
अवलोकन के दौरान तकनीकी कार्मिकों से संचालन के संबंध में जानकारी ली और संवाद किया।प्लांट की वर्तमान स्थिति का गहन निरीक्षण करने के पश्चात्, उपस्थित अधिकारियों को परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समयबद्ध कार्य-प्रगति बनाए रखने… pic.twitter.com/BqslefDYjZ
उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों को रिफाइनरी और आस-पास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शर्मा ने एचआरआरएल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि रिफाइनरी परिसर में ‘ग्रीन बेल्ट’ विकसित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी के आस-पास के क्षेत्र में पेट्रो जोन का विकास किया जाना है. उन्होंने अधिकारियों को पेट्रो जोन के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों से भी निरंतर संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: HMPV वायरस से निपटने के लिए भोपाल प्रशासन अलर्ट, आइसोलेशन वार्ड-वेंटिलेटर समेत तैयारी पूरी