Bhajan Lal Sharma On PM Modi Russia Honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) को रूस ने अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है. नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. ​एक विशेष समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने नरेंद्र मोदी को भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासो के लिए इस सम्मान से नवाजा है. पीएम मोदी को यह सम्मान मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने पीएम को बधाई दी है. इस बीच राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया जाना हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. पीएम को मिला यह सम्मान विश्व में नए भारत की बढ़ती हुई धाक का प्रतीक है."


सीएम भजनलाल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर योगदान दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत सारे विकास और योगदान दिए हैं. एक वैश्विक नेता के रूप में प्रधानमंत्री हमारे देश और दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. उन्हें पर्यावरण, ऊर्जा और विश्व शांति के क्षेत्रों में भी सम्मानित किया गया है. मैं उन्हें इस शुभ अवसर पर बधाई देता हूं."





PM मोदी ने क्या कहा?
वहीं पुरस्कार स्वीकार करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत के लोगों और भारत-रूस के बीच दोस्ती के पारंपरिक संबंधों को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह मान्यता दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को उजागर करती है. उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोसल पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत की जनता को समर्पित करता हूं.



जोधपुर में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में छात्र से मारपीट, पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप