Rajasthan: जोधपुर में CM भजनलाल शर्मा की अपराधियों को चेतावनी, बोले- 'राजस्थान में भू-माफियाओं का नहीं...'
Bhajanlal Sharma News: सीएम भजनलाल शर्मा ने भू-माफियाओं, पेपरलीक गैंग और बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो गलत करेगा वह सीबीआई से डरेगा, जो दोषी होगा उसको सच का सामना जरूर करना पड़ेगा.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Shrama) सीएम पद संभालने के बाद पहली बार बुधवार (24 जनवरी) को जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर रहे. यहां सीएम लूणी विधानसभा क्षेत्र में चल रही 'भारत विकास संकल्प यात्रा' के शिविर में पहुंचे. इस दौरान सीएम लोगों को संबोधित करते हुए काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने बदमाशों, भू-माफियाओं और पेपरलीक मामलों से जुड़े अपराधियों को चेताते हुए कहा कि अब राजस्थान में भू-माफियाओं का नहीं कानून का राज चलेगा, जो गलत करेगा वह ही सीबीआई से डरेगा. प्रदेश में भ्रष्टाचारियों, भू-माफियाओं और बदमाशो के गैंगवार को रोकने के लिए हमारी सरकार सख्त और प्रभावी प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि हमारी सरकार भू-माफियाओं, पेपरलीक गैंग, अपराधियों और कोचिंग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. राजस्थान की सरकार ने पेपर लीक करने वालों गिरोह के लिए एसआईटी का गठन किया है. अब सीबीआई से राजस्थान में जांच का रास्ता भी साफ हो चुका है. हमारी सरकार किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारी सरकार ने जनता से जो वादा किया था, हम उन सभी वादों को पूरा करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में अब भू-माफियाओं का नहीं कानून का राज चलेगा.
'जो गलत करेगा वह सीबीआई से डरेगा'
सीएम ने आगे भू-माफियाओं, पेपरलीक गैंग और बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो गलत करेगा वह सीबीआई से डरेगा. जो दोषी होगा उसको सच का सामना जरूर करना पड़ेगा. हमने गैंगस्टर के खिलाफ टास्क फोर्स बनाई है. बदमाशों पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. अब यहां गैगवार नहीं चलेगा, प्रदेश में कानून का राज चलेगा. वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारीयों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोर कसर ना रहे, इसलिए बीजेपी अपनी किले बंदी करने में जुटी है. लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले का दौरा अहम माना जा रहा है.