Bharatpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के अटारी गांव के रहने वाले भजनलाल शर्मा बन गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भरतपुर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हुआ है. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भरतपुर निवासी भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है तो भरतपुर के लोगों में एक उम्मीद जगी है कि अब भरतपुर का भी विकास होगा.


राजस्थान का पूर्वी द्वार कहे जाने वाले भरतपुर जिले में सिंचाई के लिए पानी की कमी है. किसान बरसात के सहारे ही अपनी खेती करते हैं, अगर बरसात न हो तो किसानों के खेत बंजर रह जाते है. भरतपुर जिले में जमीनी पानी खारा होने के कारण किसान अपनी फसल में जमीनी पानी का सिंचाई के लिए उपयोग में नहीं ले सकते हैं. साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अभी तक ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर पाए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्या पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवा पायेंगे यह भी देखने वाली बात होगी.


पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश के आगरा और मथुरा जिले से लगती है. आगरा के ताजमहल की सुरक्षा के लिय ताज ट्रिप्युजियम क्षेत्र घोषित किया गया है. भरतपुर भी टीटीजेड में आता है और साथ ही भरतपुर में पक्षियों की नगरी केवलादेव नेशनल पार्क भी है. यहां पर रोजगार के कोई साधन नहीं है. भरतपुर में कोई फैक्ट्री नहीं है भरतपुर के युवा या तो दिल्ली जाते है या हरियाणा जाते है रोजगार के लिए. अब भरतपुर के लोग रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराने की उम्मीद भी मुख्यमंत्री से लगाये बैठे हैं.


जाट आंदोलन की सुगबुगाहट 
केंद्र में राजस्थान की जाट जाति को ओबीसी का आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन भरतपुर और धौलपुर के जाटों को केंद्र में आरक्षण है. अब भरतपुर जिले के भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद भरतपुर और धौलपुर के जाट समुदाय को आरक्षण मिलने की उम्मीद जगी है. क्योंकि अब केन्द्र में भी बीजेपी की सरकार है और प्रदेश में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. इसलिए जाट समुदाय को उम्मीद है की अब केन्द्र में भरतपुर और धौलपुर के जाट को ओबीसी का आरक्षण मिल जायेगा. भरतपुर में जाट आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जोधपुर में स्वयंसेवक युवाओं ने की तालाबों की सफाई, आम नागरिकों को दिया जागरूकता का संदेश