Bhajanlal Sharma Meets Vasundhara Raje: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की एक घंटे की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम ने सिविल लाइंस में राजे के घर पर पहली बार मुलाकात की है. हालांकि, इस मुलाकात पर कोई कुछ कह नहीं पा रहा है. सूत्रों की मानें तो इस दौरान बजट सत्र और उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ है.
पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं और जिसमें से चार सीटें पूर्वी राजस्थान और शेखावटी की है. इन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव हारने वाले ज्यादातर बीजेपी प्रत्याशियों ने वसुंधरा के चुनावी दौरे न होने को बड़ी वजह बताया है. इसलिए अब संगठन ने खुद इसपर काम करना शुरू कर दिया है.
राजे के सिविल लाइंस के 13 नम्बर बंगले पर शाम 5 से 6 बजे तक सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की. दरअसल, इसबार के लोकसभा चुनाव में राजे ने बारां-झालावाड़ को छोड़कर किसी भी सीट पर चुनावी दौरा नहीं किया था. इसको लेकर यहां खूब चर्चाएं थीं. उस दौरान उनके नाराज होने की भी चर्चा थी.
उपचुनाव और दौरे ?
सूत्रों का कहना है कि उपचुनाव में चुनावी दौरे के लिए राजे को राजी किया जा रहा है. इसलिए सीएम ने खुद मुलाकात की है. जबकि, अभी तक पार्टी के नेताओं का फ़ोन जाता था. लोकसभा चुनाव में न बीजेपी अध्यक्ष और न ही मुख्यमंत्री ने राजे से मुलाकात की थी. अब परिणाम आने के बाद बीजेपी रणनीति में बदलाव कर रही है.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बुलाने की कोशिश ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बीजेपी कार्यालय आये थे तो उसमें भी वसुंधरा राजे नहीं शामिल हुईं थी. जबकि, अब 13 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के भी आने की चर्चा है. ऐसे में उस बैठक में राजे को बुलाने की तैयारी है.
वरिष्ठ पत्रकार हरीश मलिक का कहना है कि इस मुलाकात के सीधे मायने हैं कि राजे को मुख्यधारा में रखना है. लोकसभा में मिले परिणाम से पार्टी में अब राजे को लेकर कोशिश शुरू हो रही है. चूंकि, वसुंधरा राजे के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह को मंत्री बनाये जाने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. इसलिए कई सारी चीजें एक साथ हुई है. जिसपर अब पार्टी काम करना शुरू कर चुकी है.
राजस्थान: बजट से पहले कांग्रेस बना रही है ये बड़ी रणनीति, आरएलपी, BAP और सीपीआईएम का मिलेगा साथ?