राजस्थान में पहले चरण में कम वोटिंग से BJP अलर्ट, सीएम भजन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को दिए ये मंत्र
Bhajanlal Sharma Bhilwara Visit: सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि ये चुनाव कार्यकर्ताओं की परीक्षा है, जिसमें सभी को पास होना है. राज्य में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
Bhajanlal Sharma Speech: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम वोटिंग के बाद बीजेपी अलर्ट है. इसी क्रम में बुधवार (24 अप्रैल) को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भीलवाड़ा में बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित बूथ विजय संकल्प बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र संयोजक है.
उन्होंने कहा, ''उन पर अपने अपने बूथ, शक्ति केंद्र को देखने की जिम्मेदारी होती है. अपनी हर एक कमजोरी को दूर कर बूथ को मजबूत करने का दायित्व उन पर होता है. एक एक वोटर को घर से निकालने का काम वे करते है. आज मंच के सामने ऐसे ही सभी कार्यकर्ता बैठे हैं.''
भजन लाल शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि ये चुनाव कार्यकर्ताओं की परीक्षा है जिसमें सभी को पास होना है. सभी कार्यकर्ताओं को अपना पूरा समय इसमें देना है, अंतिम छोर तक संपर्क कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाना है. बूथ स्तर तक के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी हम सभी की है.
'कार्यकर्ता पर नजर'
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कैमरे की नजर में हैं. पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ता का भी आंकलन होता है और काम नहीं करने वाले कार्यकर्ता का भी. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव के शेष बचे समय में विशेष रणनीति तैयार कर अपने अपने बूथ को बड़े मार्जिन से जीतने के लिए कमर कस लेनी है. हमें चुनाव के दिन प्रातः जागरण कर 5 बजे पोलिंग एजेंटों को उठाकर 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर भी भेजना है. मतदान समाप्ति तक वहां डटे रहना यह सब जिम्मेदारी का काम है, जिसे हमें पूरा करना है.
उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार के कामकाज की बात करते हुए कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत संकल्प मात्र 90 दिनों में पूरा करने का काम किया है. हमने यह साल पानी और बिजली के नाम करते हुए इस तरह की योजना तैयार की है आने वाले समय में प्रदेश का कोई कोना पानी से वंचित नहीं रहेगा. ईआरसीपी, यमुना जल समझोता, माही डेम और इंदिरा गांधी नहर का कार्य, यह सभी 90 दिनों की कार्ययोजना का परिणाम है. यह सभी और वहीं आने वाले तीन सालों में ऐसी व्यवस्था बना देंगे कि किसान जब मांगेगा तब उसे बिजली उपलब्ध हो जाएगी.
पेपर लीक का सीएम ने किया जिक्र
भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक माफिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने वादा किया था कि एसआईटी गठित करेंगे तो हमने अपना वादा पूरा किया और अभी तक 97 अपराधी जेल जा चुके हैं और शीघ्र ही इनके पीछे के साजिशकर्ता वो चाहे जितने भी बड़े आदमी हो पकड़े जाएंगे. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी अब राजस्थान नही आएगा और आ भी गया तो फिर वापस नहीं जा पाएगा.
उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि की बात हो या सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गेंहू की एमएसपी हो या जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सहयोगिनियों के भत्ते की बात इन सभी को बढ़ाने का काम प्रदेश की बीजेपी सरकार ने किया है.
कांग्रेस पर सीएम का निशाना
सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ और लूट की बात करती है. ये भ्रष्टाचार की जननी है. यह एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ घोषणा करती है. जिस पार्टी की कोई गारंटी नहीं वो जनता को क्या गारंटी देगी. गारंटी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देते हैं, जिनकी गारंटी के पूरा होने की भी गारंटी है. बीजेपी ऐसी पार्टी है जो 24 घंटे जनता के बीच रहती है, जनता की सुनती है और जनता के काम करती है. हम घोषणा नही करते है, काम करके बताते हैं.
उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 के बाद आज तक किसी ने अंगुली नहीं उठाई है. 10 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. गरीब कल्याण की योजनाएं हो या विकास योजनाएं, सीमा सुरक्षा की बात हो या दुनिया में भारत के बढ़ते गौरव की. आने वाले समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति होगी. भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे स्थान पर आ चुकी है और शीघ्र यह तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, जिला मंत्री सुरेंद्रसिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, रितुशेखर शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निभाई. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, बाबूलाल आचार्य, जिला मंत्री अमित सारस्वत, गोपाल तेली, पंकज मानसिंहका, मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, भगवत सिंह राठौड़, शंकरलाल जाट, महावीर समदानी, अजय नौलखा, अजीतसिंह केसावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट